विग्नेश से पहले इनके लिए नयनतारा का धड़का था दिल, शादीशुदा मर्द के साथ भी लड़ा चुकी हैं इश्क

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ की सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। वो विग्नेश शिवन (vignesh shivan) के साथ 9 जून को चेन्नई के महाबलीपुरम में सात फेरे लेंगीं। दोनों की शादी में फैमिली और करीबी दोस्त शामिल होंगे। करीब छह साल से डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया है। नयनतारा की जिंदगी में विग्नेश से पहले भी कई लोग आ चुके हैं। किसी के साथ उनका प्यार वाला रिश्ता रहा तो किसी के साथ नाम जुड़ा। आइए नीचे देखते हैं नयनतारा के लव लाइफ को...

Nitu Kumari | Published : Jun 8, 2022 4:43 AM IST
15
विग्नेश से पहले इनके लिए नयनतारा का धड़का था दिल, शादीशुदा मर्द के साथ भी लड़ा चुकी हैं इश्क

साल 2003 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली नयनतारा का नाम सबसे पहले सिंबू यानी सिलाम्बरासन के साथ जुड़ा। करियर की शुरुआती दिनों में दोनों का इश्क परवान चढ़ा जिसकी तस्वीरें आज भी इंटरनेट पर मौजूद है।  कुछ साल साथ रहने के बाद दोनों की राहें अलग हो गई। ब्रेकअप के पीछे वजह यह बताई गई कि उनकी कुछ निजी तस्वीरें सामने आ गई थी। जिसकी वजह से दोनों अलग हो गए। हालांकि दोनों की दोस्ती आज भी बरकरार है।

25

नयनतारा का रिश्ता प्रभुदेवा के साथ भी रहा। डांस मास्टर प्रभूदेवा पहले से शादीशुदा थे। बावजूद इसके दोनों का प्यार परवान चढ़ा। साढ़े तीन साल दोनों ने एक दूसरे के साथ डेट किया। जब ये बात प्रभूदेवा की पत्नी को पता चला तो वो कानूनी रास्ता अपनाई। इसके बाद नयनतारा प्रभुदेवा से अलग हो गईं।

35

एक इंटरव्यू में प्रभूदेवा की एक्स वाइफ लता ने बताया कि नयनतारा ने उन्हें फोन किया था और प्रभुदेवा से अपनी दूसरी शादी के लिए उनसे परमिशन मांगी थी। प्रभुदेवा का बाद में लता से तलाक हो गया। नयनतारा भी उन्हें छोड़ दीं।

45


इसके बाद अदाकारा का नाम साउथ एक्टर उदयनिधी के साथ जोड़ा गया। दोनों के रिश्ते को लेकर अफवाहें उड़ी। हालांकि यह महज अटकलें थीं।

55

नयनतारा और विग्नेश शिवान की लव स्टोरी साल 2015 में हुई थी। 'नानम राउडी धान'के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों एक दूसरे से लव हो गया। हालांकि दोनों कई साल तक अपने रिश्ते को छुपाकर रखें। 

और पढ़ें:

अक्षय कुमार को 'गे'समझती थीं डिंपल कपाड़िया, ट्विंकल की शादी कराने से पहले रखी थी ये शर्त

रणवीर-दीपिका समेत ये सेलेब्स रहते हैं किराए के घर में, किसी का रेंट है 7 लाख तो कोई चुकाता है हर महीने 12 लाख

ब्रा पहने शीशे पर लेट गई उर्फी जावेद, यूजर्स ने कहा- शर्म कर लो, कितना गिरोगी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos