मुंबई. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मम्मी नीलिमा अजीम (Neelima Azeem) की पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी दोनों नाकाम शादियों पर बात की है। एक इंटरव्यू में नीलिमा ने बताया कि शादी टूटने के बाद वह सदमे में चली गई थी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसे बचाया जा सकता था अगर इस पर कंट्रोल होता। उन्होंने पहली शादी पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) से की जिनसे शाहिद कपूर हुए। उन्होंने कहा कि मैं अलग नहीं होना चाहती थी लेकिन शाहिद के पिता पंकज कपूर काफी आगे बढ़ चुके थे। बता दें कि नीलिमा तब केवल 16 साल की थीं, जब उनकी दोस्ती शाहिद कपूर के पापा से हुई थी। वहीं, उनकी दूसरी शादी राजेश खट्टर (Rajesh Khattar) से हुई थी। दोनों का एक बेटा ईशान खट्टर है।