नेहा के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा सकते हैं कि नेहा, पति रोहन से जाने को कहती हैं, जिस पर रोहन, नेहा के सिर पर बार-बार मारता है। पति को ऐसा करता देख नेहा को भी गुस्सा आता है और वो भी रोहन को मारती हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक म्यूजिक सुनाई दे रहा है।