शादी के बाद दोनों ने ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था, जिसकी फोटोज भी सामने आई थी। ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में जमकर धमाल हुआ था। दरअसल, नेहा और रोहनप्रीत की शादी की चर्चा काफी वक्त से चल रही थी। उस वक्त दोनों का गाना 'नेहू दा व्याह' भी रिलीज होने वाला था, इसलिए फैंस को लग रहा था कि शायद ये गाने का प्रमोशन हो। लेकिन, नेहा ने इस बार सच में शादी कर फैंस को चौंका दिया।