नेहा ने एक इंटरव्यू में बताया कि रोहप्रीत ने उन्हें नशे की हालत में प्रपोज किया था। नेहा के मुताबिक रोहन ने उनसे फोन पर बोला - नेहू, मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता। चलो शादी कर लेते हैं। रोहन ने दो-तीन बीयर चढ़ाई हुई थी, जिससे मुझ लगा कि वह सुबह तक यह सब भूल जाएंगे।