पैपराजी के लोग कपल को सामने देख बेकाबू हो गए और जोर-जोर से नताशा को भाभी कहकर चिल्लाने लगे। वे वरुण और नताशा को साथ में पोज देने के लिए भी आवाज लगा रहे थे। तब वरुण ने नताशा को प्रोटेक्ट करते हुए कहा- आराम से बोलो, डर जाएगी बेचारी। उनकी मजेदार रिक्वेस्ट सुनकर कैमरामैन ठहाका लगाने लगे।