7 फेरे लेने के बाद वरुण धवन ने पलभर के लिए भी नहीं छोड़ा अपनी दुल्हन का हाथ, देखें Inside Photos

Published : Jan 25, 2021, 12:07 PM ISTUpdated : Jan 25, 2021, 12:08 PM IST

मुंबई. वरुण धवन (varun dhawan) और नताशा दलाल (natasha dalal) 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए है। अलीबाग के आलीशान द मेंशन हाउस में कपल ने अपनी शादी की सारी रस्में निभाई। इस मौके धवन और दलाल फैमिली के रिश्तेदार और फैमिली फ्रेंड्स मौजूद थे। शादी की रस्मों को निभाते समय वरुण और नताशा दोनों ही बेहद खुश नजर आए। नताशा को लेने वरुण Quad बाइक पर बारात लेकर पहुंचे थे। सात फेरे लेने के बाद वरुण ने अपनी नई नवेली दुल्हन नताशा का हाथ पल भर के लिए भी नहीं छोड़ा। कपल जब मीडिया फोटोग्राफर्स को पोज देने मेंशन से बाहर आया तब भी वरुण ने पत्नी नताशा का हाथ थाम रखा था। उन्होंने नताशा के साथ बकायदा जमकर पोज दिए। मेंशन के बाहर खड़े लोगों को उन्होंने मोतीचूर के लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया। 

PREV
18
7 फेरे लेने के बाद वरुण धवन ने पलभर के लिए भी नहीं छोड़ा अपनी दुल्हन का हाथ, देखें Inside Photos

नताशा संग फेरे लेने के तुरंत बाद ही वरुण ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटोज शेयर कीं। फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- उनका जिंदगीभर का प्यार अब ऑफिशियल हो गया है।
 

28

शादी की सारी रस्में पूरी करने के बाद न्यूली वेड्स कपल वरुण धवन और नताशा दलाल ने मेहमानों के साथ फोटो क्लिक करवाई। 

38

शादी की सारी रस्में पूरी करने के बाद न्यूडी वेड्स कपल वरुण धवन और नताशा दलाल ने मेहमानों के साथ फोटो क्लिक करवाई। 

48

वरुण-नताशा की शादी में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, डायरेक्टर कुणाल कोहली और करन जौहर विशेष रूप से मौजूद थे। मनीष ने तो वरुण की शादी की शेरवानी तक डिजाइन की थी। 

58

दुल्हन की तैयार होते नताशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, करन जौहर के साथ वरुण धवन।

68

वरुण धवन और करन जौहर का रिश्ता बेहद खास है। करन ने अपने इंस्टाग्राम पर वरुण-नताशा की फोटोज शेयर कर इमोशनल होते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा।  उन्होंने लिखा- इस पोस्ट को लिखते समय बहुत सी भावनाएं और यादें उमड़ रही हैं। मुझे आज भी याद है जब मैं इस बच्चे से गोवा में मिला था। लंबे बाल, आंखों में बड़े सपने और एक स्वैग जो पर्दे पर दिखाने के लिए इंतजार कर रहा था। 

78

करन ने आगे लिखा- कुछ साल बाद वह माय नेम इज खान के वक्त मेरा असिस्टेंट था। मैं चुपचाप उसके काम करने की प्रतिबद्धता को देखता था और यह भी कि वह कितना मजाकिया हो सकता है। कई बार बस यूं ही। जब उसने मेरे लिए पहली बार कैमरे का सामना किया मुझमें उसके प्रति प्यार और देखभाल करने की भावना पैदा हुई, एक माता-पिता की तरह। वह भावना आज फिर से और जीवित हो गई क्योंकि मैंने उसे हमेशा चाहने वालों के साथ चलते देखा। मेरा लड़का बड़ा हो गया है। अपने जीवन के इस खूबसूरत दौर के लिए तैयार है। प्यारे नताशा और वरुण को बधाई। मेरा आशीर्वाद और प्यार हमेशा आपके लिए।

88

शादी के बाद अब 2 फरवरी को मुंबई में JW मैरिएट में ग्रैंड रिसेप्शन होगा। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स के शामिल होने का खबर है। 

Recommended Stories