मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू का टैलेंट देखने सलमान-आमिर सहित कई सेलेब्स पहुंचे-PHOTOS

Published : Jun 06, 2022, 07:51 AM ISTUpdated : Jun 06, 2022, 01:49 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) ने बीती रात अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट (Rdhika Merchant) के लिए एक डांस प्रोग्राम रखा था। दरअसल, राधिका एक शानदार क्लासिकल डांसर है और उनकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अरंगेत्रम प्रस्तुत का आयोजन किया गया। बता दें कि ये उनकी पहली स्टेज परफॉर्मेंस थी, जिसे देखने कई सेलेब्स पहुंचे थे। इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर बिजनेस और राजनीति से जुड़ी हस्तियां भी शामिल हुई। सलमान खान से लेकर आमिर खान तक अंबानी की होने वाली छोटी बहू की परफॉर्मेंस देखने पहुंचे थे। आपको बता दें कि इवेंट का आयोजन जियो वर्ल्ड सेंटर के द ग्रैंड थिएटर में किया गया था। नीचे देखें कौन-कौन पहुंचा राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम प्रस्तुत देखने...

PREV
19
मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू का टैलेंट देखने सलमान-आमिर सहित कई सेलेब्स पहुंचे-PHOTOS

रिपोर्ट्स की मानें तो राधिका मर्चेंट ने स्री निबा आर्ट्स की भावना ठाकर से भरतनाट्यम की शिक्षा प्राप्त की है। रविवार को उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद पहली प्रस्तुति दी। 

29

आपको बता दें कि राधिका मर्चेंट की होने वाली नीता अंबानी भी एक शानदान क्लासिकल डांसर है। नीता भी शादी से पहले कई स्टेज परफॉर्मेंस दे चुकी है।

39

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने पोते पृथ्वी को गोद में लिए बेहद खुश नजर आ रहे है। साथ में उनकी बेटा आकाश अंबानी भी है।

49

आकाश अंबानी ने पत्नी श्लोका मेहता और दादी कोकिला बेन अंबानी के साथ पोज दिए। इस दौरान श्लोका काफी खुश नजर आ रही थी। 

59

पति मुकेश अंबानी के साथ नीता अंबानी ने कैमरामैन को पोज दिए। इस मौके पर नीता नारंगी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। 

69

राधिका मर्चेंट की परफॉर्मेंस देखने सलमान खान और शाहरुख खान भी पहुंचे। दोनों ही स्टार्स ने कैमरामैन को पोज दिए।

79

लाल रंग की कुर्ता-पजामा पहन रणवीर सिंह भी इवेंट में पहुंचे। चेहरे पर मास्क लगाए रणवीर ने फोटोग्राफर्स को पोज दिए।

89

मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी इस मौके पर अपने गुरुजी के साथ नजर आए। दोनों ने आगे बढ़कर गुरुजी का स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया।

Recommended Stories