अपनी शादी को लीगल नहीं मानने वाली नुसरत जहां क्या सुनाने वाली हैं Good News?

मुंबई. बांग्ला एक्ट्रेस और टीएमसी की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) एक बार फिर चर्चा में आ गई है। दरअसल, वे प्रेग्नेंट है और ये उनकी प्रेग्नेंसी का आखिरी वक्त चल रहा है। और खबर है कि वे कभी भी अपने पहले बच्चें को जन्म दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि वे गुरुवार यानी 26 अगस्त को बच्चे को जन्म देगी। खबरों की मानें तो उनकी डिलीवरी डेट अगस्त लास्ट या सितंबर फर्स्ट वीक है। बता दें कि कुछ महीने पहले नुसरत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में थी। उन्होंने पति निखिल जैन (Nikhil Jain) पर कई गंभीर आरोप लगाएं थे और अपनी शादी को कानूनी तौर पर अमान्य बताया था। नीचे पढ़े नुरसत जहां की पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ फैक्ट्स...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2021 8:07 AM IST
18
अपनी शादी को लीगल नहीं मानने वाली नुसरत जहां क्या सुनाने वाली हैं Good News?

बता दें कि नुसरत जहां की जिंदगी में कुछ महीने पहले काफी उथल-पुथल देखने को मिली थी। अचानक मीडिया में ये खबर आई थी कि वे पति से 6 महीनों से अलग रही है और प्रेग्नेंट है। इसी बीच यह भी खबर आई था कि वे अपने को-स्टार यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में है।  रिपोर्ट्स की मानें तो नुसरत ने डॉक्टर्स से रिक्वेस्ट की है कि डिलिवरी के दौरान यश को उनके साथ रहने दिया जाए।

28

इतना ही नहीं खबर ये भी थी कि इस बारे में उनके पति निखिल जैन को कुछ नहीं पता था। एक बांग्ला चैनल ने बताया था कि निखिल का कहना है कि उनकी शादी टूटने की कगार पर है। चैनल ने दावा किया था कि निखिल और नुसरत पिछले साल के अंत से ही साथ नहीं रह रहे हैं।

38

रिपोर्ट्स की मानें तो नुरसत के पति निखिल ने भी बताया था कि वे पिछले साल दिसंबर 2020 में उनका घर छोड़कर अपने मम्मी-पापा के साथ बालीगंज वाले घर पर रह रही हैं। तब से वह उनसे मिले नहीं है तो बच्चा उनका कैसे हो सकता है। 

48

नुसरत ने इस दौरान अपने इंस्टाग्राम पर पति निखिल और अपनी शादी से जुड़ी सारी फोटोज हटा दी थी। उन्होंने प्रेग्नेंसी और पति के साथ रहे विवाद के बीच यह भी कह दिया था कि उनकी शादी मान्य नहीं है। 

58

नुसरत जहां ने बयान जारी करते हुए कहा था- एक विदेशी भूमि पर होने की वजह से, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के मुताबिक ये शादी अमान्य है। इसके साथ ही ये एक इंटरफेथ मैरिज (दो मजहब के लोगों के बीच हुई शादी) थी, इसलिए इसे भारत में वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

68

नुसरत जहां ने यह भी दावा किया था कि कानूनी तौर पर ये शादी वैलिड नहीं है, बल्कि हम इसे एक रिलेशनशिप या फिर लिव-इन रिलेशनशिप कह सकते हैं। इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता। हम बहुत पहले ही अलग हो गए थे, लेकिन मैंने इस पर बात नहीं की, क्योंकि मैं अपनी पर्सनल लाइफ को खुद तक ही सीमित रखना चाहती थी। वहीं, निखिल ने उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया था। 

78

बता दें कि नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन बिजनेसमैन निखिल जैन से 19 जून, 2019 को शादी की थी। दोनों ने मुस्लिम, हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। निखिल कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है। नुसरत उनकी टेक्सटाइल चैन 'रंगोली' की ब्रांड एंबेसडर भी रही हैं। 

88

नुसरत जहां बंगाली एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था। बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ने वाली नुसरत ने करीब 3.5 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos