पिंक साड़ी और खुले बाल में बेहद खूबसूरत लगीं नुसरत जहां, भाई और पति के साथ ऐसे मनाई राखी

Published : Aug 04, 2020, 02:50 PM IST

मुंबई/कोलकाता। बंगाली एक्ट्रेस और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने भी रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया। नुसरत ने भाई को राखी बांधती हुई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। राखी पर नुसरत जहां ने पिंक कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहनी। इसके साथ ही न्यूड मेकअप और खुले बालों में नुसरत बेहद खूबसूरत लग रहीं थी।

PREV
17
पिंक साड़ी और खुले बाल में बेहद खूबसूरत लगीं नुसरत जहां, भाई और पति के साथ ऐसे मनाई राखी

रक्षाबंधन के मौके पर भाई को राखी बांधतीं नुसरत जहां। 

27

नुसरत जहां ने भाई को राखी बांधने के साथ ही पति के साथ भी फोटो शेयर की हैं। इस पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, पति के साथ रक्षाबंधन की फोटो?

37

पति निखिल जैन के साथ रोमांटिक पोज देती नुसरत जहां। दूसरी ओर फैमिली मेंबर्स के साथ डांस करतीं नुसरत।

47

नुसरत जहां ने 19 जून, 2019 को तुर्की के बॉडरम टाउन में निखिल जैन से शादी की। नुसरत के पति निखिल जैन कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है। नुसरत उनकी टेक्सटाइल चैन 'रंगोली' की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

57

गैर मुस्लिम शख्स से शादी करने पर नुसरत के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने फतवा जारी कर दिया था। देवबंद ने गैर मुस्लिम शख्स के साथ नुसरत की शादी को इस्लाम के खिलाफ बताया था।

67

तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवती ने 25 जून, 2019 को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली थी। नुसरत बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से जीतीं हैं, जबकि मिमी बंगाल की जाधवपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित हुई हैं।

77

एक्ट्रेस से सांसद बनीं नुसरत और मिमी ने बांग्ला भाषा में लोकसभा सदस्यता की शपथ ली। उन्होंने शपथ के अंत में जय हिंद, वंदे मातरम और जय बांग्ला कहा था। नवरात्रि में दुर्गा पूजा पांडाल में जाने और हिंदू रीति-रिवाज को निभाने की वजह से मौलवियों ने नुसरत के खिलाफ फतवा जारी किया था।

Recommended Stories