मुंबई। बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) 26 अगस्त को मां बन गईं। नुसरत ने बेटे को जन्म दिया है। हालांकि, 3 महीने पहले ही जब नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबरें आईं तो उनके एक्स हसबैंड निखिल जैन ने साफ कह दिया था कि ये मेरा बच्चा नहीं है। निखिल का कहना था कि दिसंबर, 2020 से नुसरत उनका घर छोड़कर अपने मम्मी-पापा के साथ बालीगंज वाले घर पर रह रही है। तब से वो उनसे मिले ही नहीं तो बच्चा उनका कैसे हो सकता है। वैसे, नुसरत की बात करें तो शादी के बाद से बच्चा होने तक वो लगातार विवादों में घिरी रही हैं।