आखिरकार ऐसे खुला नुसरत जहां की इस शख्स के साथ शादी करने का राज, ये फोटोज है इस बात का सबूत

मुंबई. तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। कभी वे अपने बेटे की वजह से तो कभी बेटे के पिता की वजह से चर्चा में आ ही जाती है। एक बार फिर वे लाइमलाइट में आ गई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिन्हें देखने के बाद ये बात सामने आई है कि उन्होंने यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) से शादी कर ली है। दरअसल, 10 अक्टूबर को यश का जन्मदिन था। इस मौके पर नुसरत ने केक की फोटो शेयर की, जिस पर Husband और Father लिखा था। उन्होंने यश के साथ भी फोटो पोस्ट की है। इसमें दोनों डाइनिंग टेबल पर बैठे हैं। उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे। साथ ही दिलवाला इमोज भी शेयर किया है। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी शादी करने की बात को कबूल नहीं किया है। नीचे पढ़ें नुसरत जहां और उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें...

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2021 6:54 AM IST
17
आखिरकार ऐसे खुला नुसरत जहां की इस शख्स के साथ शादी करने का राज, ये फोटोज है इस बात का सबूत

बता दें कि नुसरत जहां ने इसी साल अगस्त में बेटे को जन्म दिया था। उन्होंने  बेटे का नाम ईशान (Yishaan) रखा है। वैसे तो उन्होंने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर बच्चे का पिता कौन है। लेकिन वे बीच-बीच में हिंट देती रहती है। 

27

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नुरसत ने अपने बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट पर देबाशीष देसगुप्ता (Debashish Dasgupta) का नाम लिखवाया है, जिन्हें लोग यश देसगुप्ता के नाम से भी जानते हैं। 

37

बता दें कि जब नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई थी तभी से उनका नाम उनके तथाकथित ब्वॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता के साथ जोड़ा जा रहा था। वहीं, उनके पति निखिल जैन (Nikil Jain) ने भी कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है क्योंकि वे लंबे समय से साथ नहीं रह रहे थे। 

47

हाल ही में नुसरत जहां एक इवेंट नें पहुंची थी तो उनसे पूछा गया कि उनके बच्चे का पिता कौन है तो उन्होंने कहा था- एक महिला के चरित्र पर काला धब्बा लगाने जैसा है। पिता को पता है कि पिता कौन है। हमें अपने बेटे की परवरिश करने में बहुत अच्छा लग रहा है। 

57

बता दें कि जब नुसरत जहां की प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई थी तो लोगों को उस वक्त सबसे ज्यादा इस बात को लेकर हैरानी हुई थी जब निखिल ने कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है। उन्होंने तो यह तक कह दिया था वे 6 महीने से पत्नी के साथ नहीं रहे है तो ये बच्चा उनका कैसे हो सकता है।

67

बता दें कि नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन बिजनेसमैन निखिल जैन से 19 जून, 2019 को शादी की थी। दोनों ने मुस्लिम, हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। निखिल कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है। हालांकि, बाद में नुसरत जहां ने इस शादी को अवैध बताया था।

77

नुसरत जहां ने बयान जारी कर कहा था- एक विदेशी भूमि पर होने की वजह से तुर्की मैरिज रेगुलेशन के मुताबिक ये शादी अमान्य है। इसके साथ ही ये एक इंटरफेथ मैरिज (दो मजहब के लोगों के बीच हुई शादी) थी, इसलिए इसे भारत में वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

 

ये भी पढ़े- बिखरे बाल और ऐश्वर्या राय के चेहरे पर दिखी उदासी तो इस हालत में नजर आई बेटी आराध्या, इन्हें भी देखा गया

ये भी पढ़े- पहले अमिताभ बच्चन ने खूब की कमाई फिर 1 गलती के कारण हुए दिवालिया, अब हैं इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक

ये भी पढ़े- सेहत दुरुस्त रखने 2 चीजों से अमिताभ बच्चन रहते हैं दूर,भूलकर भी नहीं करते ये काम, यूं होती है दिन की शुरुआत

ये भी पढ़े- ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज

ये भी पढ़े- इधर बेटा आर्यन खान जेल में हैरान-परेशान उधर पापा शाहरुख की हालत खराब, छोड़ा खाना-पीना, उड़ी नींद भी

ये भी पढ़े- ऐश्वर्या राय की सास ने चली थी ऐसी चाल कि उस रात सबकुछ खो बैठी थी रेखा, घर पहुंचते-पहुंचते हो गई थी बेसुध

ये भी पढ़े- बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, करीना कपूर-काजोल सहित इन हीरोइनों को तो ऐसी हालत में पहचानना भी मुश्किल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos