पति से अलग होने के बाद मांग में सिंदूर लगाए दिखी नुसरत जहां तो भड़के लोग, बोले- क्यों कर रही हो नाटक

मुंबई. टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों पति निखिल जैन (Nikhil Jain) के साथ विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों नुसरत ने निखिल के साथ अपनी शादी को अमान्य कहा था और रिश्ते को लिव इन रिलेशनशिप कह दिया था। वहीं, निखिल ने भी नुसरत से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए। इसी बीच नुसरत के एक्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर भी चर्चा भी होने लगी थी। अब उनकी शादी का मामला कोर्ट में पहुंच गया है। वहीं, बीजेपी सांसद ने उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है। बीजेपी सांसद मौर्य ने कहा- इस मामले को उनके के अवैध और नैतिक आचरण की विस्तृत जांच के लिए एथिक्स कमेटी को भेजा जाए। मौर्य ने अपने लेटर में नुसरत की लोकसभा प्रोफाइल भी अटैच की, जिसमें टीएमसी सांसद ने अपने पति का नाम निखिल जैन बताया है। इन्हीं सब विवादों के बीच नुसरत मांग में सिंदूर लगाए नजर आई तो लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। नीचे पढ़े किस तरह भड़के यूजर्स और क्या-क्या कहा...

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2021 7:57 AM IST
19
पति से अलग होने के बाद मांग में सिंदूर लगाए दिखी नुसरत जहां तो भड़के लोग, बोले- क्यों कर रही हो नाटक

नुसरत जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी फोटोज शेयर करती रहती है। पिछले दिनों उन्होंने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की थी। अब नुसरत ने एक ऐड करते हुए फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

29

नुसरत ने जो फोटो शेयर की है, इसमें वो एक ऐड करती नजर आ रही हैं। फोटो में उन्होंने मांग में सिंदूर लगाया हुआ है। ये देखकर यूजर्स भड़क गए और उनकी पोस्ट पर कमेंट्स करने लगे। लोगों का कहना है कि जब शादी ही मान्य नहीं है, तो वे सिंदूर लगाने का नाटक क्यों कर रही है। क्यों अपमान कर रही है।

39

इस फोटो में नुसरत ने लाइट कलर की साड़ी पहनी है, माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगा रखा है। निखिल जैन के साथ शादी को लेकर चल रहे विवाद के बीच उनके मांग में सिंदूर लगा देख ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- किस दुख में सिंदूर लगा रखा है? एक अन्य ने लिखा- मेरे ख्याल से आपने कहा था कि आप शादीशुदा नहीं हो। फिर सिंदूर क्यों? एक ने कमेंट करते हुए लिखा- आपने सिंदूर का अपमान किया है। फिर सिंदूर लगाकर विज्ञापन क्यों कर रही हो? 

49

नुसरत जहां ने अपनी शादी को लेकर कहा था- कानूनी तौर पर ये शादी वैलिड नहीं है, बल्कि हम इसे एक रिलेशनशिप या फिर लिव-इन रिलेशनशिप कह सकते हैं। इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता। हम बहुत पहले ही अलग हो गए थे, लेकिन मैंने इस पर बात नहीं की, क्योंकि मैं अपनी निजी जिंदगी को खुद तक ही सीमित रखना चाहती थी। हमारी सो कॉल्ड शादी कानूनी रूप से मान्य नहीं है।

59

निखिल ने शादीशुदा जिंदगी, उनपर और उनकी फैमली पर लगाए नुसरत के आरोपों पर स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने कहा-प्यार नहीं था, फिर भी मैंने नुसरत को शादी के लिए प्रपोज किया तो वो खुशी-खुशी मान गई। हम तुर्की गए डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए। 2019 में हमने शादी की और कोलकाता में रिसेप्शन दिया था।

69

उन्होंने बताया था- हम दोनों पति-पत्नी की तरह रहे थे और सोसायटी को भी हमने अपना परिचय इसी तरह दिया था। मैंने अपना पूरा वक्त और हक चीज एक पति की तरह निभाई। दोस्त, परिवार और करीबी लोग सब जानते हैं कि मैंने नुसरत के लिए क्या कुछ नहीं किया है। मैंने उन्हें हमेशा बिना किसी शर्त के सपोर्ट किया है। लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद उसमें चेंज आने लगा।

79

निखिल ने कहा था- हम जब साथ रह रहे थे तो मैंने कई बार उससे शादी रजिस्टर कराने के लिए कहा लेकिन हर बार वो बात को टालती गई। 5 नवंबर, 2020 को नुसरत अपना बैग और सामान लेकर अपने पर्सनल फ्लैट में रहने चली गईं। उसके बाद से हम दोनों साथ नहीं रह रहे। वह अपनी सभी निजी चीजें, पेपर्स और डॉक्यूमेंट्स अपने साथ ले गईं।

89

नुसरत ने अपनी शादी के सारे फोटोज इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिए हैं। इतना ही नहीं, इस पूरे विवाद के बीच नुसरत जहां ने अपनी एक खूबसूरत फोटो भी शेयर की थी। इस फोटो पर उन्होंने लिखा था- मैं नहीं चाहती कि मुझे एक ऐसी औरत के रूप मे याद किया जाए, जो अपना मुंह बंद रखती थी। मैं ऐसे ही खुश हूं।

99

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत जहां पिछले कुछ वक्त से 'एसओएस कोलकाता' फिल्म में उनके को-स्टार रहे यश दासगुप्ता के काफी करीब आ गई हैं। रिपोर्ट्स है कि वो यश दास के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों कुछ महीनों पहले राजस्थान ट्रिप पर भी गए थे। इन खबरों पर नुसरत जहां और यश ने अपनी प्रतिक्रिया दी भी थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos