एक बड़ी वजह से वहीदा रहमान नहीं निभा पाई थीं जया बच्चन की सास का रोल फिर ये बनीं अमिताभ की मां

मुंबई. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' उस समय की बहुचर्चित औ ब्लॉकबस्टर मूवीज में से एक थी। इस फिल्म से ही अमिताभ बच्चन के करियर को ऐसी उड़ान मिली कि थमने का नाम ही नहीं लिया। इसमें अमिताभ और शाहरुख के बीच शानदार बॉन्डिंग दर्शकों को देखने के लिए मिली। वैसे तो इसमें सभी बड़े कलाकारों ने काम किया लेकिन एक नाम इसमें शामिल होते-होते रह गया। वो है वहीदा रहमान। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2020 4:42 AM IST
18
एक बड़ी वजह से वहीदा रहमान नहीं निभा पाई थीं जया बच्चन की सास का रोल फिर ये बनीं अमिताभ की मां

'कभी खुशी कभी गम' मल्टीस्टारर फिल्मों में शुमार की जाती है। इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, काजोल और करीना कपूर जैसे कलाकार शामिल थे। मगर इसमें एक और कलाकार शामिल हो सकता था। वो थीं एक्ट्रेस वहीदा रहमान। 

28

वहीदा रहमान पहले इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की मां का रोल प्ले करने वाली थीं। दरअसल, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में इस बात का जिक्र किया गया है। 

38

वीडियो में करण जौहर कह रहे हैं कि पहले वहीदा रहमान इस रोल को करने वाली थीं मगर पति कमल जीत के निधन के बाद वो ये रोल नहीं कर सकीं। उनके बाद बिग बी की मां का रोल एक्ट्रेस अचला सचदेव ने प्ले किया था।

48

अचला सचदेवा को फिल्म 'वक्त' के फेमस गाने 'ऐ मेरी जोहराजबी' के लिए जाना जाता है। इसमें उन्होंने बलराज साहनी के अपोजिट रोल प्ले किया था और ये गाना भी उनके ऊपर फिल्माया गया था।

58

बहरहाल, वहीदा रहमान ने पति की मौत के बाद फिल्मों में फिर से वापसी की और उन्होंने कई सारी हिट फिल्मों में काम किया। इनमें से 'ओम जय जगदीश' और 'रंग दे बसंती' जैसी फिल्में शामिल थीं। 

68

ऐसा नहीं है कि वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन की मां का रोल प्ले नहीं किया। उन्होंने फिल्म 'अदालत', 'त्रिशूल' और 'नमक हलाल' जैसी फिल्मों में सदी के महानायक की मां का रोल प्ले किया था।

78

अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपनी पुरानी यादें और किस्से कहानियां फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। 

88

फोटो सोर्स- गूगल।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos