कौन हैं पाकिस्तान की यह खूबसूरत लड़की, जो शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन के प्यार में हुई पागल?

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) पिछले कुछ समय से किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इस बार वे पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली (Sajal Ali) की वजह से चर्चा में आ गए हैं।  दरअसल, सजल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर रेड कलर की हार्ट इमोजी के साथ आर्यन की एक तस्वीर साझा की, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। सजल ने इसके साथ हार्ट इमोजी के अलावा लिखा कुछ नहीं है। लेकिन लोग कयास लगा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ ना कुछ पक रहा है। खैर, सवाल उठता है कि सजल अली आखिर हैं कौन?  तो आइए आपको बताते हैं उनके बारे में सबकुछ...

Gagan Gurjar | Published : Sep 17, 2022 6:09 AM IST / Updated: Sep 17 2022, 11:51 AM IST
18
कौन हैं पाकिस्तान की यह खूबसूरत लड़की, जो शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन के प्यार में हुई पागल?

28 साल की सजल पाकिस्तानी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। लाहौर में जन्मी सजल ने पाकिस्तानी टीवी चैनल्स पर सोशल से लेकर रोमांटिक ड्रामा तक कई जोनर के सीरियल्स में काम किया है।

28

सजल के पॉपुलर पाकिस्तानी सीरियल्स में कॉमेडी ड्रामा 'नादानियां', 'मोहब्बत जाए भाड़ में', फैमिली ड्रामा 'महमूदाबाद की मालकिन', रोमांटिक ड्रामा 'सितमगर', 'मेरी लाडली' और 'खुदा देख रहा है' जैसे नाम शामिल हैं।

38

2013 में सजल ने 'बेहद' नाम की एक टेलीफिल्म में काम किया था, जिसमें उन्होंने परेशानी में घिरी हुई एक लड़की का रोल निभाया था। उनके इस किरदार के लिए लोगों ने उनकी खूब सराहना की थी। 

48

2016 में वे पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आईं। फिल्म का नाम था 'जिंदगी कितनी हसीन है', जो कि एक रिलेशनशिप ड्रामा  थी। अंजुम शहजाद के निर्देशन वाली इस फिल्म में सजल के अपोजिट फिरोज खान नजर आए थे।

58

2017 में सजल ने फिल्म 'मॉम' से बॉलीवुड डेब्यू किया। रवि उदयावर की इस फिल्म में उन्होंने श्रीदेवी कीई सौतेली बेटी आर्या सबरवाल का रोल किया था, जिसका एक पार्टी के दौरान कुछ लोग किडनैप कर कार में गैंगरेप करते हैं और सड़क पर फेंक कर चले जाते हैं और श्रीदेवी का किरदार इसका बदला लेता है।

68

सजल अली के पिता सईद अली बिजनेसमैन हैं। उनकी मां राहत थीं, जिनका 2017 में कैंसर से निधन हो चुका है। सजल अली की छोटी बहन सबूर अली भी एक्ट्रेस हैं। उनका एक भाई भी है, जिसका नाम अली सईद है। रिपोर्ट्स कीई मानें तो सजल अली के पिता सईद अली ने उनकी मां यानी राहत का दामन छोड़कर किसी और से दूसरी शादी कर ली थी। बताया जाता है कि पहले सजल और उनके भाई-बहन इस बात को लेकर पिता से नाराज थे। लेकिन अब उनके बीच सबकुछ ठीक हो चुका है।
 

78

सजल अली अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्हें पाकिस्तानी सीरियल 'आंगन' और 'यकीन' में साथ काम कर चुके अभिनेता अहद रजा मीर से प्यार हो गया था। 2020 में उन्होंने परिवार की सहमति से शादी भी कर ली थी। लेकिन यह रिश्ता महज दो साल भी नहीं चला और 2022 में उनका तलाक हो गया।

88

रिपोर्ट्स की मानें तो सजल बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने फिल्म 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' में काम किया है, जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी साल टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर भी रखा गया था, जिसे पॉजिटिव रिव्यू मिले थे।

और पढ़ें...

बदनाम कहानियां : एक्ट्रेस का पूरी रात गैंग रेप, फिर सड़क पर फेंका, मरी तो पति ने अंतिम विदाई तक ना दी

बॉलीवुड की वह फिल्म, जिसे रजनीकांत ने करवा दिया था बैन, साउथ इंडिया में तो आज तक रिलीज नहीं हो सकी

लीक सेक्स क्लिप के बाद रोती नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, VIDEO हो रहा तेजी से वायरल

'KGF Chapter 2' के आगे पानी मांग रही 'ब्रह्मास्त्र', पहले सप्ताह यश की फिल्म की आधी कमाई भी नहीं कर पाई

EXCLUSIVE: कौन है 'ब्रह्मास्त्र' का यह खूंखार विलेन? जानिए छोटे शहर का एक पार्षद कैसे दुनिया पर छा गया?

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos