PS-1: क्या बॉलीवुड के लिए खतरा बन सकती है 500 करोड़ की पोन्नियन सेल्वन, सामने आ रही ये 7 वजह

Published : Jul 10, 2022, 07:10 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर मणि रत्नम ( Mani Ratnam) की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan: I) का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ। महज एक मिनट 20 सेकंड के इस टीजर में भव्यता देखने लायक थी और रिलीज के साथ ही इसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म के टीजर को भी लार्ज स्केल पर लॉन्च किया गया। पैन इंडिया फिल्म के टीजर को एक साथ महेश बाबू,  अमिताभ बच्चन, मोहनलाल, सूर्या और रक्षिता शेट्टी ने लांच किया। खास बात ये रही कि टीजर को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया। लॉन्च इवेंट और टीजर में दिखाई गई भव्यता को देखते हुए अब यह बातें सामने आ रही है कि कहीं एक फिर बॉलीवुड पर खतरा तो नहीं मंडरा रहा। क्योंकि हाल ही में आई एसएस राजामौली ( SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) और प्रशांत नील ( Prashant Neel) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) ने पहले ही बॉलीवुड को हिला कर दिया था। पोन्नियन सेल्वन को लेकर ऐसी 7 बातें सामने आ ही है, जिससे बॉलीवुड को खतरा हो सकता है। नीचे पढ़ें इस फिल्म में क्या खास है, जो एक बार फिर हिंदी बेल्ट में धमाका कर सकती है...  

PREV
17
PS-1: क्या बॉलीवुड के लिए खतरा बन सकती है 500 करोड़ की पोन्नियन सेल्वन, सामने आ रही ये 7 वजह

आपको बता दें कि पोन्नियन सेल्वन को करीब 500 करोड़ के बजट में बनाया है। कहा जा रहा है कि देश की तीसरी सबसे महंगी फिल्म है। इससे पहले रजनीकांत की फिल्म 2.0 आई थी, जिसका बजट 575 रुपए था। वहीं, इसके बाद आई आरआरआर का बजट भी करीब 500 करोड़ रुपए ही है। 

27

शायद कम ही जानते है कि पैन इंडिया का दौर पुष्पा, बाहुबली या फिर केजीएफ 2 से शुरू नहीं हुआ है। इसकी शुरुआत करीब 30 साल पहले ही हो चुकी है। और इसकी शुरुआत किसी और ने नहीं बल्कि पोन्नियन सेल्वन के डायरेक्टर मणि रत्नम ने ही की थी। 1992 में में उन्होंने फिल्म रोजा से पैन इंडिया की शुरुआत की थी।

37

पोन्नियन सेल्वन की एक खासियत यह भी है कि इस फिल्म में पहली बार ऐश्वर्या राय बच्चन डबल रोल में नजर आएंगी। फिल्म में वे पझुवूर की रानी नंदिनी और उनकी मां मंदाकिनी देवी के किरदारों में नजर आएंगी। मेकर्स ने अभी सिर्फ रानी नंदिनी के किरदार से ही लोगों को रूबरू कराया है। 

47

बता दें कि पोन्नियन सेल्वन सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। ये फिल्म साउथ के राइटर कल्कि कृष्णामूर्ति द्वारा 1955 में लिखी बुक पोन्नियन सेल्वन की कहानी पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी 10वीं सदी के आसपास बुनी गई है। इसमें कावेरी नदी के बेटे पोन्नियन सेल्वन के राजराजा चोल बनने की कहानी को दिखाया जाएगा, जो भारतीय इतिहास के महान शासकों में से एक थे।

57

कहा जा रहा है कि मणि रत्नम का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिस पर वे पिछले 28 साल से काम कर रहे थे। टीजर देखकर कहा जा रहा है उनकी इतने सालों की मेहनत साफ नजर आ रही है। टीजर में जिस तरह से भव्य सेट, राज दरबार और महलों को दिखाया गया है, उससे फैन्स अभी से उत्साहित नजर आ रहे है। 

67

बात बॉलीवुड की करें तो पिछले साल दिसंबर से लेकर अभी तक हिंदी बेल्ट में सिर्फ में साउथ की फिल्मों का ही डंका बजता नजर आया है। द कश्मिर फाइल्स और भूल भुलैया 2 को छोड़ दे तो कोई भी फिल्म बॉक्सऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं, साउथ की फिल्म पुष्पा, आरआरार और केजीएफ 2 ने तो हंगामा मचा दिया था। केजीएफ 2 ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्सऑफिस पर दबदबा बना लिया था। इसके आसपास रिलीज हुई सभी फिल्में औंधे मुंह गिरी। 
 

77

मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन इसी साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में एक साथ 5 भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में एक से बढ़कर एक साउथ स्टार्स विक्रम, कीर्थी, प्रकाश राज, नस्सर, शोभिता धूलिपाला, जयम रवि , प्रभु, किशोर के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी। 

 

ये भी पढ़ें
बड़े पर्दे पर 19 से ज्यादा बार दिखीं पायल रोहतगी, जिस फिल्म की बनीं हीरोइन, वही हुई फ्लॉप 

कभी बॉयफ्रेंड ने सिर दरवाजे पर मारा तो कभी करना चाहती थीं सुसाइड, पढ़ें पायल रोहतगी की दर्द भरी दास्तान

न सच्चा प्यार मिला न रास आई शादी, 63 साल की उम्र में अकेले जिंदगी गुजार रही संगीता बिजलानी

लगातार फ्लॉप के बाद अब एक्शन मोड में साउथ स्टार प्रभास, जानें किन प्रोजेक्ट पर कर रहे कड़ी मेहनत

हेमा मालिनी ने ठुकरा दी थी इस एक्टर की मोहब्बत, टूटा दिल तो लिया था एक चौंंकाने वाला फैसला

Recommended Stories