कहा जा रहा है कि मणि रत्नम का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिस पर वे पिछले 28 साल से काम कर रहे थे। टीजर देखकर कहा जा रहा है उनकी इतने सालों की मेहनत साफ नजर आ रही है। टीजर में जिस तरह से भव्य सेट, राज दरबार और महलों को दिखाया गया है, उससे फैन्स अभी से उत्साहित नजर आ रहे है।