SEXY बोल्ड और KISS सीन्स दिए फिर भी TV की ये 8 एक्ट्रेस बॉलीवुड में FLOP, 2 हुईं रातोंरात गायब

एंटरटेनमेंट डेस्क. एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर टीवी शो कसम से (Kasam Se) से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली प्राची देसाई (Prachi Desai) आज यानी 12 सितंबर को 34 साल की हो गई है। उनका जन्म 1988 को सूरत गुजरात में हुआ था। कसम से सीरियल में काम करने के दौरान प्राची ने घर-घर में पहचान बना ली थी, उन्हें हर उम्र का शख्स वानी के नाम से जानने लगा था। इस शो ने उन्हें इतनी सक्सेस दी कि उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। फरहान अख्तर ने उन्हें अपनी फिल्म रॉक ऑन का ऑफर दिया और प्राची मना नहीं कर पाई। उन्होंने टीवी की दुनिया को अलविदा कहकर बॉलीवुड में कदम रखा। लेकिन यहां उनकी किस्मत नहीं चमक पाई। कुछ फिल्मों में उन्होंने काम भी किया लेकिन जो डायरेक्टर चाहते थे वह काम वो नहीं कर पाई। प्राची के अलावा ऐसी कई टीवी एक्ट्रेसेस है, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में जमकर बोल्ड, सेक्सी और किसिंग सीन्स दिए, लेकिन उनका ये पैंतरा काम नहीं। ज्यादातर टीवी एक्ट्रेसेस फिल्मों में फ्लॉप ही साबित हुई। नीचे पढ़ें उन एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने पर्दे पर खुद को जमकर एक्सपोज किया लेकिन वे फिल्मों में FLOP ही साबित हुई...

Asianet News Hindi | / Updated: Sep 12 2022, 07:00 AM IST
19
SEXY बोल्ड और KISS सीन्स दिए फिर भी TV की ये 8 एक्ट्रेस बॉलीवुड में FLOP, 2 हुईं रातोंरात गायब

वैसे तो प्राची देसाई बोल्ड, इंटीमेट और किसिंग सीन्स में कम्फर्टेबल नहीं थी। हालांकि, उन्होंने इमरान हाशमी के साथ फिल्म वन्स अपॉन एक टाइम इन मुंबई में कुछ बोल्ड सीन्स दिए थे। लेकिन इन सबके के बावजूद वे धीरे-धीरे फिल्मों से गायब हो गई। 

29

प्राची देसाई ने लाइफ पार्टनर, तेरी मेरी कहानी, बोल बच्चन, आई मी और मैं, पुलिसगिरी, अजहर जैसी फिल्मों में काम किया और अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गई। बता दें कि लंबे समय बाद वे इस साल आई वेब सीरीज फॉरेंसिक में नजर आई। 

39

कुमकुम भाग्य जैसे पॉपुलर सीरियल में काम करने वाली मृणाल ठाकुर ने सुपर 30, बाटला हाउस, धमाका, तूफान, जर्सी जैसी फिल्मों में काम किया और खूब किसिंग और इंटीमेट सीन्स दिए, लेकिन वे अभी तक कोई हिट फिल्में देने में सफल नहीं रही। 

49

राधिका मदान ने टीवी सीरियल मेरी आशिकी तुमसे ही में काम किया। इस सीरियल से खूब पॉपुलैरिटी मिली। फिर उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया। वे पटाखा, मर्द को दर्द नहीं होता, सिद्दत, अंग्रेजी मीडियम जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्मों में उन्होंने जमकर किसिंग सीन्स दिए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वे हिट फिल्में दे ही नहीं पाई।

59

टीवी सीरियल कितनी मोहब्बत है से दर्शकों को इम्प्रेस करने वाली कृतिका कामरा ने जल्द ही फिल्मों की तरफ रुख किया। उन्होंने बेस्ट गर्लफ्रेंड, व्हाइट शर्ट, मित्रो जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं, वेब सीरीज तांड़व में उन्होंने जमकर किसिंग और इंटीमेट सीन्स दिए, लेकिन इंडस्ट्री में वह अपनी खास पहचान नहीं बना पाई। 

69

सपना बाबुल का विदाई जैसी टॉप सीरियल में काम करने वाली सारा खान को जब फिल्मों के ऑफर मिले तो उन्होंने सारी हदें पार कर दी। उन्होंने ऐसे-ऐसे बोल्ड सीन्स दिए कि सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिल्ली भी उड़ी। उन्होंने डार्क रेनबो, एम 3, हमारी अधूरी कहानी जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन पहचान नहीं बना पाई। वे अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गई थी।

79

क्योंकि सास भी कभी बहू थी, देवों के देव महादेव, नागिन जैसे फेमस सीरियलों में काम करने वाली मौनी रॉय को फिल्मों में खास सफलता नहीं मिली। उन्होंने गोल्ड, रोमियो अकबर बॉल्टर, मेड इन चाइना, वेले जैसी फिल्मों में काम किया और खुद को एक्सपोज भी किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुई। हालांकि, उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम कर रही है। 

89

महिमा मकवाना ने बाविका वधू, मिले जब हम तुम, आहट, सीआईडी जैसे सीरियलों में काम कर खूब पहचान बनाई। पिर वे टीवी सीरियल सपने सुहाने लड़पन के में नजर आई, जिसने उन्हें फमस कर दिया। उन्हें सलमान खान ने अपनी फिल्म अंतिम में मौका दिया। फिल्म में उन्होंने आयुष शर्मा के साथ जमकर इंटीमेट सीन्स दिे, लेकिन फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई।

99

एकता कपूर की फेवरेट एक्ट्रेस अनिता हसनंदनी को कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला, लेकिन इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाई। उन्होंने बड़ा छोड़कर वापस छोटे पर्दे पर ही लौटना पड़ा। उन्होंने कुठ तो है, ये दिल, कृष्णा कॉटेज, सिलसिले, दस कहानियां, रागिनी एमएमएस 2 जौसी फिल्मों में काम किया। 

 

ये भी पढ़ें
Sexy फिगर दिखाने सारा अली खान ने पहनी बदन से चिपकी ड्रेस, सैफ की बेटी के हॉट लुक पर लट्टू सभी

अरबाज खान गर्लफ्रेंड का SEXY लुक देख इंटरनेट पर मचा गदर, प्रिटेंड बिकिनी में दिखाया हॉट फिगर

21 साल पहले सनी देओल की गदर के लिए खेला था जो मास्टर स्ट्रोक, अब वहीं गेम प्वाइंट Brahmastra के लिए

Indian Idol Winners : रियलिटी शो के 12 में से 4 विनर जी रहे गुमनाम जिंदगी, 1 अब इस दुनिया में ही नहीं

Brahmastra के इस एक्टर के पास 1050 Cr की प्रॉपर्टी, लेकिन RRR के इन दो स्टार्स के आगे कहीं नहीं टिकते

कोई हुआ कंगाल, किसी को इज्जत बचाना हुई मुश्किल,  Brahmastra से पहले बुरी तरह पिटीं 7 सुपरहीरो मूवीज

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos