इस हालत में भी काम कर रही अनुष्का, बढ़े हुए पेट के साथ यहां आई नजर तो लोग बोले- थोड़ा आराम कर लो मैडम

Published : Nov 22, 2020, 01:48 PM ISTUpdated : Nov 25, 2020, 10:26 AM IST

मुंबई. अनुष्का शर्मा (anushka sharma) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। अनुष्का की प्रेग्नेंसी का आठवां महीना चल रहा है। वे नए साल में अपने पहले बच्चे को जन्म देगी। पति और क्रिकेटर विराट कोहली (virat kohli) के साथ दुबई में लंबा वक्त बिताने के बाद वे मुंबई लौट आई है। इतना ही नहीं वे अपने अधूरे पड़े कामों की भी पूरा करने में जुट गई है। रविवार को अपने शूटिंग सेट पर पहुंची। जहां की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वे करीब-करीब पूरे हफ्ते शूटिंग करेंगी। वे मुंबई के एक स्टूडियो में कर्मिशियल ऐड के लिए शूट कर रही है। वैनिटी वेन से बाहर आते उनकी कुछ फोटोज वायरल हो रही है। अनुष्का को देख सोशल मीडिया पर फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने कहा- इस हालत में आराम भी कर लो थोड़ा।

PREV
19
इस हालत में भी काम कर रही अनुष्का, बढ़े हुए पेट के साथ यहां आई नजर तो लोग बोले- थोड़ा आराम कर लो मैडम

सामने आई फोटो में अनुष्का अपने बढ़े हुए पेट को हाथ से संभालती नजर आ रही है। इतना ही नहीं वैनिटी से उतरते समय वे पूरी सावधानी बरतती दिखी। बेबी बंप के साथ वे धीरे-धीरे वेन से नीचे उतरी। वे यहां-वहां भी देख रही थी।

29

इस दौरान अनुष्का ने मयूरी कलर की ड्रेस कैरी कर रखी थी। उनके बाल खुले थे और सेफ्टी के लिए उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। 

39

प्रेग्नेंट अनुष्का की सामने आ रही फोटोज में अब उनका वजन काफी बढ़ा हुआ दिखने लगा है। इतना ही नहीं प्रेग्नेंसी की वजह से उनके गाल भी फूल गए है। बता दें कि उनका सातवां महीना चल रहा है। बता दें कि अनुष्का नए साल में जनवरी में बच्चे को जन्म देंगी और पत्नी की खातिर विराट भी पेरेंटल लीव पर रहेंगे।

49

प्रेग्नेंसी में अनुष्का अपनी डाइट का खास ध्यान रख रही है। सिर्फ अनुष्का ही विराट भी इस बात का खास ख्याल रखते है कि पत्नी ने समय पर खाना खाया या नहीं। कुछ दिनों पहले क्रिकेट ग्राउंड से एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें विराट पत्नी से इशारों में खाना खाने की बात पूछ रहे थे।

59

अनुष्का और विराट ने आईपीएल से पहले ही प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा था- और अब हम तीन होने वाले है। ये खबर सुनते ही फैन्स ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया था।
 

69

कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी कर बताया कि कपल के घर बेटे का जन्म होगा या बेटी का। ज्योतिषी ने कहा था कि कपल का चेहरा पढ़ने और ज्योतिषी गणना के मुताबिक सबसे ज्यादा चान्सेस बेटी होने के है।

79

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 12 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी। कपल ने अपनी शादी काफी सीक्रेट रखी थी। दोनों पहली बार एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे और उसके बाद से ही कुछ मुलाकातों के बाद एक-दूसरे को पसंद करने लगे।

89

अनुष्का फिलहाल फिल्मों से दूर है। उनके पास किसी फिल्म का ऑफर भी नहीं है। वे आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में नजर आई थी। वैसे, अनुष्का वेब सीरिज प्रोड्यूसर कर रही है और उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।
 

99

बता दें कि अनुष्का ने रब ने बना दी जोड़ी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने बैंड बाजा बरात, जब तक है जान, लेडीज वर्सेस रिकी बहल, सुल्तान, ऐ दिल है मुश्किल, पीके, दिल धड़कने दो, एनएच 10, संजू जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories