यूं तो अभिषेक बच्चन का अफेयर तो वैसे बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस के साथ रहा, लेकिन जिस एक्ट्रेस से उन्हें पहला प्यार हुआ था वह एक्ट्रेस उनके पापा की हीरोइन जीनत अमान थी। यह उन दिनों की बात है जब अभिषेक 7 साल के थे। उनके पिता अमिताभ, जीनत के साथ 1983 में फिल्म महान की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग करीब-करीब पूरी हो चुकी थी और आखिरी शेड्यूल बाकी था।