पति के बिना अनुष्का को प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में करना पड़ रहा ये काम, अब इनसे होने लगी दिक्कत

मुंबई. अनुष्का शर्मा (anushka sharma) की प्रेग्नेंसी का आखिरी वक्त चल रहा है। इन दिनों वे करीब-करीब रोज ही चेकअप कराने क्लीनिक जाती है। बीती रात भी अनुष्का क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुई। हालांकि, अनुष्का के साथ परिवार का कोई सदस्य नहीं था। उनके साथ केवल बॉडीगॉर्ड्स ही थे। अनुष्का को अब अपने बढ़े पेट के साथ चलना-फिरना भी मुश्किल हो रहा है। चलते-चलते वे कई बार अपने पेट को हाथ लगाती है। इतना ही नहीं अब तो उन्हें अपने कपड़ों से भी दिक्कत होने लगी है। सामने आई फोटोज में अनुष्का जहां एक हाथ से बढ़े पेट को संभाल रही है तो एक फोटो में वे अपनी शर्ट को खींचती नजर आ रही है। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में वे सफेद रंग का ढीला शर्ट और जीन्स पहने नजर आ रही है। उनके बाल खुले थे और चेहरे पर मास्क पहन रखा था। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2021 6:38 AM IST / Updated: Jan 06 2021, 12:23 PM IST
17
पति के बिना अनुष्का को प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में करना पड़ रहा ये काम, अब इनसे होने लगी दिक्कत

अनुष्का अक्सर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ बेबी बंप में फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में एक फैशन मैगजीन के साथ अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को शेयर किया था और बच्चे को लेकर अपनी आगे की प्लानिंग बताई थी। उन्होंने ये भी बताया कि प्रेग्नेंसी को कैसे छुपाया 

27

अनुष्का ने कहा कि एक तरह से ये पैनडेमिक यानी की कोरोना वायरस अजीब तरह का उनके लिए आशीर्वाद साबित हुआ। विराट पूरे वक्त उनके साथ थे और वो अपनी प्रेग्नेंसी को एक सीक्रेट बनाकर रख पाईं। 

37

अनुष्का ने भी कहा कि वो विराट के साथ सिर्फ डॉक्टर के क्लीनिक जाने के लिए घर से बाहर निकला करती थीं। कोई सड़कों पर नहीं होता था तो इस वजह से उन्हें कोई रोकने और टोकने वाला नहीं था।

47

आपको बता दें कि अनुष्का का डिलिवरी का टाइम भी पास आ गया है। वे करी-करीब जनवरी महीने में अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती है। हालांकि, अभी डिलीवरी की डेट सामने नहीं आई है। 

57

अनुष्का ने भी करीना कपूर की तरह प्रेग्नेंसी में घर में बैठकर आराम नहीं किया बल्कि वे भी ऐड शूट में बिजी रही है। उन्हें अक्सर मुंबई के अलग-अलग स्टूडियो में शूट करते हुए देखा गया था।

67

वैसे, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी कर बताया था कि कपल के घर बेटे का जन्म होगा या बेटी का। ज्योतिषी ने कहा था कि कपल का चेहरा पढ़ने और ज्योतिषी गणना के मुताबिक सबसे ज्यादा चान्सेस बेटी होने के हैं।

77

प्रेग्नेंसी में अनुष्का अपनी डाइट का खास ध्यान रख रही हैं। सिर्फ अनुष्का ही नहीं, विराट भी इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि पत्नी ने समय पर खाना खाया या नहीं। कुछ दिनों पहले क्रिकेट ग्राउंड से एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें विराट पत्नी से इशारों में खाना खाने की बात पूछ रहे थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos