मुंबई आते ही सैर-सपाटे पर निकली करीना, प्रेग्नेंसी में पहनी इतनी ट्रांसपेरेंट ड्रेस तो भड़के लोग, बोले ये

मुंबई. करीब महीनेभर हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) में छुट्टियां मनाने के बाद 7 महीने की प्रेग्नेंट करीना कपूर (kareena kapoor) बीती रात वापस मुंबई अपने घर लौट आई हैं। दरअसल, करीना दीवाली से पहले ही हिमाचल पति सैफ अली खान (saif ali khan) के पास पहुंच गई थी। सैफ यहां अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग कर रहे हैं। मुंबई लौटते ही करीना पति के साथ सैर-सपाटे पर निकली। करीना की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में करीना अपने बढ़े हुए पेट को पकड़कर पति के पीछे-पीछे चलती नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने हल्की बैगनी रंग की ट्रांसपेरेंट फ्रॉक पहन रखी थी। उन्होंने अपने बालों को टाइट बांध रखा था और मास्क के साथ ही गॉगल भी लगा रखा था। करीना को प्रेग्नेंसी में भी ट्रासपेरेंट ड्रेस में देख सोशल मीडिया पर लोग भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2020 11:22 AM IST / Updated: Dec 12 2020, 10:28 AM IST
18
मुंबई आते ही सैर-सपाटे पर निकली करीना, प्रेग्नेंसी में पहनी इतनी ट्रांसपेरेंट ड्रेस तो भड़के लोग, बोले ये

करीना को प्रेग्नेंसी में भी ट्रांसपेरेंट ड्रेस में देख सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे है और भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने पूछा प्रेग्नेंसी में भी ट्रांसपेरेंट ड्रेस क्यों। एक अन्य ने कमेंट किया- आखिर ट्रांसपेरेंट ड्रेस क्यों। एक ने कहा- क्या कैसा फैशन है।

 

28

करीना के साथ सैफ सफेद रंग के पजामा कुर्ता में नजर आए। उन्होंने भी मास्क के साथ ही गॉगल रखा था। अक्सर रूककर फोटोग्राफर्स को पोज वाली करीना ने इस बार ऐसा नहीं किया। वे अपने अपार्टमेंट से निकली और कार में बैठकर चल गई। करीना जहां पेट पकड़कर चल रही थी वहीं वे चेहरे से थोड़ी रुआंसी भी नजर आई।

38

मंगलवार को करीना पति सैफ के साथ अपने अपार्टमेंट के बाहर नजर आई। कपल ने सेफ्टी के साथ मास्क पहन रखा था।

48

पति सैफ के पीछे-पीछे चलती दिखी करीना।

58

7 महीने की प्रेग्नेंट करीना जब भी मुंबई में होती है तो टहलने जरूर निकलती है। कभी-कभी वे सैफ उनके नहीं भी होते हैं।

68

करीना प्रेग्नेंसी में अपना पूरा ख्याल रख रही है। वे अपनी डाइट से लेकर हेल्थ तक पर ध्यान दे रही है। प्रेग्नेंसी में करीना का चेहरे का ग्लो कम नहीं हुआ है। हालांकि, उनका वजन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कुछ ऐड शूट भी किए हैं।

78

12 अगस्त को करीना और सैफ ने अपने दोबारा पेरेंट्स बनने की बात को स्वीकारते हुए एक स्टेटमेंट में कहा था- हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुड़ने वाला है। हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकामनाएं और सहयोग का बहुत शुक्रिया।

88

बता दें कि करीना नए साल में फरवरी-मार्च में बच्चे को जन्म देगी। करीना ने हाल ही में बताया था कि जब उन्होंने सैफ अली खान को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तो उनका कैसा रिएक्शन था। करीना ने कहा था कि उन्हें परिवार से बिल्कुल भी फिल्मी रिएक्शन नहीं मिला। यहां तक की सैफ का रिएक्शन भी नॉर्मल था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos