पृथ्वीराज की फिल्म 'कल आज और कल 'में कपूर खानदार की तीन पीढ़िया थी। बेटा राजकपूर, पोता रणधीर कपूर और खुद पृथ्वीराज। वहीं, राज कपूर की फिल्म आवारा में पृथ्वीराज के पिता दीवान बशेश्वरनाथ कपूर ने एक कैमियो भूमिका निभाई थी। कपूर परिवार भारत में एकमात्र ऐसा परिवार है जिसमें फिल्म कलाकारों की पांच पीढ़ियां हैं।