आखिर क्यों Priyanka Chopra के पति Nick Jonas को लगता है वो अच्छे हसबैंड नहीं, बताया किस बात का है डर

मुंबई. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) काफी दिनों से चर्चा में बने हुए है। कुछ दिन पहले ही प्रियंका ने सोशल मीडिया से अपने नाम के साथ लगा सरमेन हटा दिया था, जिसके बाद ये चर्चा जोरों पर होने लगी थी कि कपल तलाक लेने वाला है। हालांकि, अगले ही पल ये साफ हो गया था ऐसा कुछ होने वाला नहीं है और दोनों एक-दूसरे साथ बेहद खुश है। अब निक जोनस ने अपने एक डर के बारे में खुलासा किया है। जोनस ब्रदर्स पर बनी मिनी सीरीज का पहला एपिसोड रिलीज हो गया है। निक के फैन ने सोशल मीडिया पर इस एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पत्नी के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। साथ ही बताया कि उन्हें डर लगता है कि वे एक अच्छे पति, भाई और बेटे नहीं हैं। नीचे पढ़ें आखिर निक जोनास को ऐसा क्यों लगता है और उन्होंने क्या कहा...

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2021 10:42 AM IST
19
आखिर क्यों Priyanka Chopra के पति Nick Jonas को लगता है वो अच्छे हसबैंड नहीं, बताया किस बात का है डर

वायरल हो रहे वीडियो में निक जोनास कहते हैं- मुझे डर लगता है कि मैं एक अच्छा पति, बेटा और भाई नहीं हूं। मेरे लिए जो चीज सबसे इम्पॉटेंट है वो है मेरी फैमिली और मैं उन्हें किस तरह से ट्रीट करता हूं, कैसे उनके लिए अपना प्यार और रिस्पेक्ट दिखाता हूं। 

29

निक जोनास के इस वीडियो पर कई फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- निक सब जानते हैं कि आप बेहतरीन पति है और यहीं बात आपकी खूबसूरत पत्नी के लिए खास है। वो हर वक्त यहीं कहती है कि आप शानदार है। एक ने लिखा- तुम बेस्ट हसबैंड हो निक, हमेशा ये याद रखना। एक अन्य ने लिखा- प्रियंका खुशकिस्मत है कि उन्हें तुम्हारे जैसा पति मिला है। एक ने कमेंट किया-खुद को कम मत समझो निक, तुम बहुत ही लविंग, केयरिंग और सपोर्टिव हसबैंड हो।

39

वहीं, हाल ही में निक जोनास ने अपनी एक लाइलाज बीमारी के बारे में भी बताया था। उन्होंने इंस्टाग्राम लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर वो सबकुछ बताया था जो उन्होंने सहा और कैसे इससे छुटकारा पाया। बता दें कि निक 13 साल उम्र से टाइप 1 की डायबिटीज से पीड़ित थे। 

49

उन्होंने पोस्ट में लिखा था- 16 साल पहले पता चला था कि मुझे डायबिटीज है। तब मैं सिर्फ 13 साल का था। मैं पिछले 16 साल से डायबिटीक हूं और इससे बहुत अच्छे से निजात पा लिया है। आज मेरे साथ इसे जुड़े 16 साल हो गए और ये मेरे निदान की 16वीं सालगिरह है। मैं 13 साल का था और अपने भाइयों के साथ खेल रहा था और मुझे पता था मेरे पेट में कुछ ठीक नहीं है। इसलिए मैं अपने पेरेंट्स के पास गया और उन्हें बताया कि मुझे डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है।

59

वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने भी हाल ही में अपनी मैरिज लाइफ के बारे में बात की थी। उन्होंने  लेडीज फर्स्ट विद लॉरा ब्राउन पॉडकास्ट में बताया था कि निक और मैं अपनी प्रोफेशनल जिंदगी अपने हिसाब से जीते हैं। कोई किसी के काम में इंटरफेयर नहीं करता है। क्योंकि हमें पता है कि हमारे करियर के लिए क्या सही है और क्या गलत। हम खुद ही इतनी दूरी तय करके आए हैं। हालांकि हम एक दूसरे के साथ चर्चा करते हैं। लेकिन फैसला खुद का होता है। 

69

बता दें कि प्रियंका और निक ने उदयपुर में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी। सात फेरे लेते वक्त प्रियंका ने सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना था। इसके साथ उन्होंने सिल्वर ज्वैलरी कैरी की थी। वहीं, क्रिश्चियन वेडिंग में उन्होंने सफेद रंग का गाउन पहना था। दोनों ही लुक में वे बेहद खूबसूरत नजर आई थी। 

79

प्रियंका फिल्मों में एक्ट‍िंग के अलावा प्रोडक्शन भी करती हैं। पर्पल पेबल्स प‍िक्चर्स नाम से एक्ट्रेस का प्रोडक्शन हाउस है। इसके बैनर तले वो वेंट‍िलेटर, सर्वन, पाहुना, फायरबैंड, पानी, द स्काई इज प‍िंक, द व्हाइट टाइगर जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं।

89

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका जी ले जरा में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन फरहान अख्तर कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। वे अब ज्यादातर हॉलीवुड फिल्मों में ही बिजी रहती है।

99

आपको बता दें इसी महीने के शुरुआत में प्रियंका और निक ने लंदन में अपनी शादी के तीसरी सालगिरह मनाई थी। उन्होंने कैंडल लाइट डिनर की एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों टेबल पर बैठे मुस्कुराहते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- हमेशा उनके पीछे। 

 

ये भी पढ़ें -
इतने दिनों बाद घर लौटा बेटा तो Malaika Arora ने दौड़कर लगाया गले,  Ex पति भी थे साथ, ये भी हुए स्पॉट

खुले बाल और फूलों के गहने पहन Katrina Kaif ने लगाई Vicky Kaushal को हल्दी, बेहद खुश दिखा कपल

बढ़ा वजन, आंखों के नीचे काले धब्बे, 30 साल बाद ऐसी दिखने लगी 'जुम्मा चुम्मा' गर्ल Kimi Katkar

Dilip Kumar Birthday: सगाई के दिन Saira Banu को छोड़ चले गए थे ट्रेजडी किंग, ये थी चौंकाने वाली वजह 

Akshay Kumar की बाह पकड़ मुस्कराती नजर आई Sara Ali Khan, पीले सूट में दिखी खूबसूरत, ये भी हुए स्पॉट

Band Baaja Baaraat @ 11: सिर्फ इतनी फिल्मों में काम करने वाले Ranveer Singh है करोड़ों के मालिक

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos