किताब में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक फिल्म के शूटिंग के दौरान का किस्सा शेयर किया है। उस फिल्म में एक सिडक्टिव गाना था, जिसमें प्रियंका को एक- एक करके अपने कपड़ों को उतारना था। ये गाना लंबा था और प्रियंका उस वक्त अपनी स्किन दिखाना नहीं चाहती थीं। ऐसे में उन्होंने डायरेक्टर से पूछा कि क्या वे एक्स्ट्रा बॉडी लेयर पहन लें? क्योंकि वे अपनी स्किन को दिखाना नहीं चाहती थीं।