काले रंग के छोटे कपड़े पहन होली पर मदहोश दिखी Priyanka Chopra तो चेहरे पर गुलाल लगाए नजर आई थी करीना

Published : Mar 29, 2021, 09:30 AM IST

मुंबई. रंगों का त्योहार होली दुनियाभर में मनाया जा रहा है। हालांकि, कोरोना की वजह से होली का रंग फीका जरूर पड़ा है लेकिन लोगों का जोश ठंडा नहीं हुआ। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने घरों में परिवारवालों के साथ होली सेलिब्रेट की। वैसे, आपको बता दें कि होली को हमेशा से ही सेलेब्स धूमधाम से मनाते आ रहे हैं। पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा मनाई गई होली की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन दिनों फोटोज में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से लेकर करीना कपूर (Kareena Kapoor) और विद्या बालन (Vidya Balan), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) होली का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।

PREV
111
काले रंग के छोटे कपड़े पहन होली पर मदहोश दिखी Priyanka Chopra तो चेहरे पर गुलाल लगाए नजर आई थी करीना

पिछले साल प्रियंका चोपड़ा ने पुणे में अपने फॉर्महाउस में पति निक जोनास के साथ होली मनाई थी। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में वे काले रंग की छोटी ड्रेस और खुले बालों में नजर आ रही है। वे पति के कंधे पर हाथ रखे पोज दे रही है। वहीं, करीना कपूर की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें में उनके गालों पर गुलाबी रंग का गुलाल लगा है। 

211

सलमान खान भी होली को पूरी शिद्दत से मनाते है। अपने दोस्तों के साथ देखें सलमान का होली पर अंदाज।

311

भाई सोहेल खान, बहन अलवीरा खान और पति आयुष शर्मा के साथ ऐसे मनाई थी अर्पिता खान शर्मा ने होली।
 

411

सोहा अली खान को बेटी इनाया ने रंग लगाया था। पिछले साल कुछ इस अंदाज में सैफ की बहन ने मनाई थी होली।

511

कुछ साल पहले ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या के साथ मिलकर मनाया था होली का त्योहार।

611

पिछले साल सनी लियोनी ने पति डेनियल और तीनों बच्चों के साथ घर पर ही जमकर रंग खेला था। 

711

नेहा धूपिया ने बेटी मेहर और मां के साथ होली खेली थी। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

811

पिछले साल ईशा अंबानी ने अपने घर पर होली सेलिब्रेशन किया था। इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास और कैटरीना कैफ भी पहुंचे थे।

911

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने दोस्तों के साथ होली मनाई थी। 

1011

विद्या बालन ने अपनी फिल्म के सेट पर क्रू मेंबर्स के साथ ही होली का जश्न मनाया था।

1111

कंगना रनोट ने भाई और परिवालवालों के साथ होली मनाई थी।

Recommended Stories