एंटरटेनमेंट डेस्क. 2011 में आई डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama) में काम करने वाली एक्ट्रेस इशिता राज शर्मा (Ishita Raj Sharma) आज यानी 12 जुलाई को 31 साल की हो गई है। उनका जन्म 1990 को मुंबई में हुआ था। पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस इशिता राज ने देर रात अपनी फिल्म के को-स्टार्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। पार्टी में इशिता किलर लुक में नजर आई। उन्होंने इस मौके पर काले रंग की हॉट एंड सेक्सी शिमरी शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी। उनके बाल खुले थे। उन्होंने हाई हिल्स और न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था। उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए दोस्तों के साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए। नीचे देखें इशिता राज की बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज...
इशिता राज की बर्थडे पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायर हो रही है। पार्टी में कार्तिक आर्यन, नुरसत बरूचा, वरुण शर्मा, मनतोज सिंह, लव रंजन सहित अन्य सेलेब्स स्पॉट हुए।
27
बर्थडे पार्टी में इशिता राज फिल्म की को-स्टार सोनाली सहगल और नुसरत बरूचा के साथ सेल्फी क्लिक करवाती नजर आई। इस दौरान तीनों ही बेहद खुश नजर आ रही थी।
37
बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे को-स्टार सनी सिंह के साथ इशिता राज ने पोज दिए। इस मौके पर मनजोत सिंह भी कैमरामैन को पोज देते नजर आए।
47
कार्तिक आर्यन भी अपनी को-स्टार इशिता राज का बर्थडे मनाने पहुंचे। इस दौरान कार्तिक-इशिता फोटोग्राफर्स को पोज भी देते नजर आए।
57
प्यार का पंचनामा के डायरेक्टर लव रंजन इस मौके पर पत्नी के साथ नजर आए। बता दें कि लव रंजन कुछ ही महीने शादी के बंधन में बंधे है। वे इन दिनों अपनी एक अनटाइटल फिल्म की शूटिंग में बिजी है।
67
जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे वरुण शर्मा ने भी इशिता राज से साथ पोज दिए। इस दौरान काफी खुश दिखे। वहीं उनके साथ नुसरत बरूचा भी नजर आई।
77
मनजोत सिंह और सनी सिंह ने पार्टी में साथ में पोज दिए। बता दें कि दोनों बॉलीवुड की कई फिल्मों अपनी अदाकारी का जलवा दिखाते नजर आ चुके है।