प्यार का पंचनामा की एक्ट्रेस ने किलर लुक में मनाया बर्थडे, कार्तिक आर्यन-नुरसत संग दिए पोज, PHOTOS

Published : Jul 12, 2022, 12:59 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2011 में आई डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama) में काम करने वाली एक्ट्रेस इशिता राज शर्मा (Ishita Raj Sharma) आज यानी 12 जुलाई को 31 साल की हो गई है। उनका जन्म 1990 को मुंबई में हुआ था। पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस इशिता राज ने देर रात अपनी फिल्म के को-स्टार्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। पार्टी में इशिता किलर लुक में नजर आई। उन्होंने इस मौके पर काले रंग की हॉट एंड सेक्सी शिमरी शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी। उनके बाल खुले थे। उन्होंने हाई हिल्स और न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था। उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए दोस्तों के साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए। नीचे देखें इशिता राज की बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज...

PREV
17
प्यार का पंचनामा की एक्ट्रेस ने किलर लुक में मनाया बर्थडे, कार्तिक आर्यन-नुरसत संग दिए पोज, PHOTOS

इशिता राज की बर्थडे पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायर हो रही है। पार्टी में कार्तिक आर्यन, नुरसत बरूचा, वरुण शर्मा, मनतोज सिंह, लव रंजन सहित अन्य सेलेब्स स्पॉट हुए। 

27

बर्थडे पार्टी में इशिता राज फिल्म की को-स्टार सोनाली सहगल और नुसरत बरूचा के साथ सेल्फी क्लिक करवाती नजर आई। इस दौरान तीनों ही बेहद खुश नजर आ रही थी।

37

बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे को-स्टार सनी सिंह के साथ इशिता राज ने पोज दिए। इस मौके पर मनजोत सिंह भी कैमरामैन को पोज देते नजर आए।
 

47

कार्तिक आर्यन भी अपनी को-स्टार इशिता राज का बर्थडे मनाने पहुंचे। इस दौरान कार्तिक-इशिता फोटोग्राफर्स को पोज भी देते नजर आए।

57

प्यार का पंचनामा के डायरेक्टर लव रंजन इस मौके पर पत्नी के साथ नजर आए। बता दें कि लव रंजन कुछ ही महीने शादी के बंधन में बंधे है। वे इन दिनों अपनी एक अनटाइटल फिल्म की शूटिंग में बिजी है।

67

जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे वरुण शर्मा ने भी इशिता राज से साथ पोज दिए। इस दौरान काफी खुश दिखे। वहीं उनके साथ नुसरत बरूचा भी नजर आई।
 

77

मनजोत सिंह और सनी सिंह ने पार्टी में साथ में पोज दिए। बता दें कि दोनों बॉलीवुड की कई फिल्मों अपनी अदाकारी का जलवा दिखाते नजर आ चुके है।

 

ये भी पढ़ें
पान की दुकान पर खड़ा ये शख्स ऐसे बना था बॉलीवुड का खूंखार विलेन, लेने लगा था हीरो से ज्यादा फीस

कहानी उस शख्स की जिसको एक भूत बंगले ने बना दिया था जुबली स्टार, लगातार दी थी इतनी HIT 

आखिर कौन है वो शख्स जिसके लिए खून तक बहाने को तैयार थे संजय दत्त, कह डाली थी इतनी बड़ी बात

अक्षय-अमिताभ से शिल्पा शेट्टी तक, करोड़ों के बंगले में रहते हैं ये 8 सेलेब्स, कीमत जान उड़ेगे होश

18 महीनों में रिलीज होने वाली इन 9 फिल्मों का बजट हिला देगा दिमाग, जानें कितने करोड़ लगे है दांव पर

Read more Photos on

Recommended Stories