- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कहानी उस शख्स की जिसको एक भूत बंगले ने बना दिया था जुबली स्टार, लगातार दी थी इतनी HIT
कहानी उस शख्स की जिसको एक भूत बंगले ने बना दिया था जुबली स्टार, लगातार दी थी इतनी HIT
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में जुबली हीरो के नाम से फेमस राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) की आज यानी 12 जुलाई को 23वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 1999 में मुंबई में हुआ था। बता दें कि राजेंद्र कुमार एक ऐसे स्टार थे जिन्होंने अपने करियर में लगातार हिट फिल्में दी थी और इसी वजह से उनका नाम जुबली कुमार पड़ गया था। माता जाता था कि वे जिस फिल्म में काम कर ले वो सुपरहिट हो जाती है। हर डायरेक्टर उनको अपनी फिल्म में लेने के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार रहते थे। कहा जाता है कि उनकी किस्मत मुंबई के कार्टर पर स्थित एक भूत बंगले की वजह बदली थी। इस बंगले को खरीदने के बाद उनके करियर की गाड़ी जबरदस्त उड़ान भरी थी। नीचे पढ़ें राजेंद्र कुमार की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...
/ Updated: Jul 12 2022, 06:32 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि राजेंद्र कुमार को फिल्मों में काम करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। जब वे हीरो बनने मुंबई आए थे तो उनकी जेब में सिर्फ 50 रुपए थे और वो भी उन्हें अपनी घड़ी बेचने के बाद मिले थे। काफी हाथ-पैर मारने के बाद गीतकार राजेंद्र कृष्ण की मदद से उन्हें डायरेक्टर एचएस रवैल के असिस्टेंट की नौकरी मिली थी और बदले उन्हें 150 रुपए तनख्वाह मिलती थी।
1950 में राजेंद्र कुमार को फिल्म जोगन में काम करने का मौका मिला। उनकी किस्मत अच्छी थी फिल्म में उनके साथ दिलीप कुमार लीड रोल में थे। 50 के दशक में उन्हें फिल्मों में रोल पाने के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ी। फिर 1975 में आई फिल्म मदर इंडिया में अपने छोटे से किरदार से उन्होंने सभी को इम्प्रेस किया।
1959 में आई फिल्म गूंज उठी शहनाई में उन्होंने लीड रोल प्ले किया और हिट हो गए। 60 के दशक के शुरुआत में उन्होंने मुंबई के कार्टर रोड पर स्थित एक बंगला खरीदा था, जिसे वहां रहने वाले भूत बंगला कहते थे। ये बंगला उन्होंने उस जमाने में 60 हजार रुपए खरीदा और इसे अपनी बेटी डिंपल का नाम दिया था।
कहा जाता है कि इस भूत बंगले में शिफ्ट होते ही राजेंद्र कुमार की किस्मत ऐसी चमकी की उन्होंने लगातार करीब 15 से 20 फिल्में हिट दी थी और इसी वजह से उन्हें जुबली स्टार के नाम से जाना जाने लगा था। खबरों की मानें तो उनकी एक-एक फिल्में 25-25 हफ्तों तक सिनेमाघरों में टिकी रहती थी। उन्होंने धूल का फूल, मेरे महबूब, आई मिलन की बेला, संगम, आरजू, सूरज, घराना, दिल एक मंदिर, झुक गया आसमा, तलाश जैसी फिल्में लगातार हिट दी थी।
हालांकि, 70 का दशक आते-आते उनका चार्म फीका पड़ गया और उनकी माली हालत काफी खराब हो गई थी। अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को सुधारने के लिए उन्हें अपना लकी बंगला बेचना पड़ा था। उस दौर के एक्टर राजेश खन्ना को जब पता चला कि राजेंद्र कुमार अपना लकी बंगला बेच रहे है तो उन्होंने मुंह मांगी कीमत देकर खरीद लिया था।
इस बंगले को राजेश खन्ना ने आशीर्वाद नाम दिया। इसमें शिफ्ट होते ही उनकी किस्मत ऐसी चमकी की वे सुपरस्टार स्टार बन गए। उन्होंने एक के बाद एक 15 हिट फिल्में दी और ये रिकॉर्ड आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है। आपको बता दें कि राजेंद्र कुमार ने राजेश खन्ना को यह बंगला करीब साढ़े तीन लाख रुपए में बेचा था। जिस सुबह उन्हें बंगला छोड़कर जाना उस पूरी रात वे फूट-फूटकर रोए थे और बेमन से इस बंगले को छोड़ा था।
ये भी पढ़ें
आखिर कौन है वो शख्स जिसके लिए खून तक बहाने को तैयार थे संजय दत्त, कह डाली थी इतनी बड़ी बात
अक्षय-अमिताभ से शिल्पा शेट्टी तक, करोड़ों के बंगले में रहते हैं ये 8 सेलेब्स, कीमत जान उड़ेगे होश
18 महीनों में रिलीज होने वाली इन 9 फिल्मों का बजट हिला देगा दिमाग, जानें कितने करोड़ लगे है दांव पर
2 बेटी-2 दामाद से भरापूरा है कुमार गौरव का घर, 38 साल पहले संजय दत्त की इस बहन को बनाया था पत्नी
आखिर ऐसा क्या है 500 करोड़ के बजट में बनी पोन्नियन सेल्वन में, जिसको लेकर इंटरनेट पर मच रहा बवाल