एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की महज कुछ ही फिल्मों में काम करने वाली रागेश्वरी लूम्बा (Raageshwari Loomba) आज 45 साल की हो गई है। उनका जन्म 25 जुलाई, 1977 को मुंबई में हुआ था। रागेश्वरी ने अपने करियर में कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की। हालांकि, वे लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रही है। ब्लॉकबस्टर फिल्म आंखें (Aankhen) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली रागेश्वरी की लाइफ की ट्रेजडी के बारे में कम ही लोग जानते हैं। बता दें कि करीब 22 साल पहले उन्हें लकवा मार गया था, जिसकी वजह से उनके सीने और चेहरे का आधा हिस्सा सुन्न पड़ गया था। इतना ही नहीं उनकी आवाज तक चली गई थी। इसका जिक्र उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में दौरान किया था। आपको बता दें कि रागेश्वरी ने फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (Main Khiladi Tu Anari) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बहन का किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी जोड़ी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ थी। नीचे पढ़ें रागेश्वरी की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें और उनकी लाइफ की ट्रेजडी के बारे में...