सुन्न हो गया था सीने-चेहरे का आधा हिस्सा, चली गई थी आवाज भी, अक्षय कुमार की 'बहन' अब जी रही ऐसी जिंदगी

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की महज कुछ ही फिल्मों में काम करने वाली रागेश्वरी लूम्बा (Raageshwari Loomba) आज 45 साल की हो गई है। उनका जन्म 25 जुलाई, 1977 को मुंबई में हुआ था। रागेश्वरी ने अपने करियर में कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की। हालांकि, वे लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रही है। ब्लॉकबस्टर फिल्म आंखें (Aankhen) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली रागेश्वरी की लाइफ की ट्रेजडी के बारे में कम ही लोग जानते हैं। बता दें कि करीब 22 साल पहले उन्हें लकवा मार गया था, जिसकी वजह से उनके सीने और चेहरे का आधा हिस्सा सुन्न पड़ गया था। इतना ही नहीं उनकी आवाज तक चली गई थी। इसका जिक्र उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में दौरान किया था। आपको बता दें कि रागेश्वरी ने फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (Main Khiladi Tu Anari)  में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बहन का किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी जोड़ी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ थी। नीचे पढ़ें रागेश्वरी की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें और उनकी लाइफ की ट्रेजडी के बारे में...

Asianet News Hindi | / Updated: Jul 25 2022, 07:04 AM IST
16
सुन्न हो गया था सीने-चेहरे का आधा हिस्सा, चली गई थी आवाज भी, अक्षय कुमार की 'बहन' अब जी रही ऐसी जिंदगी

बॉलीवुड की महज 7 फिल्मों में काम करने वाली रागेश्वरी का फिल्मी करियर फ्लॉप ही रहा। वे अपने दम पर कोई भी हिट फिल्म नहीं दे पाई। वैसे, आपको बता दें कि वे एक बेहतरीन सिंगर भी है और उन्होंने अपने कुछ एल्बम भी निकाले है।

26

90 के दशक में रागेश्वरी पॉपुलर सिंगर के रूप में पहचानी जाती थी। उन्हें अपने एल्बम नेक्स्ट-डोर गर्ल के कई सारे अवॉर्ड्स भी मिले। यहीं वो वक्त था जब वे लाइफ एन्जॉय कर रही थी और देश-विदेश में कॉन्सर्ट कर रही थी।

36

फिर एक दिन रागेश्वरी को पैरालिसिस का अटैक आया। इससे उनकी दुनिया पूरी तरह से हिल गई। उन्होंने एक इटंरव्यू में बताया था- एक दिन में ब्रश कर रही थी तो पानी को मुंह में रोक ही नहीं पा रही थी। उस दिन मुझे कुछ इवेंट्स में भी जाना था। लेकिन डॉक्टर को मेरी बीमारी के बारे लगाते में करीब2 दिन लग गए।

46

उन्होंने बताया था- पैरालिसिस के कारण मेरे सीने और चेहरे का आधा हिस्सा सुन्न पड़ गया था। इसकी वजह से बोल भी नहीं पा रही थी। मैं खुद पहचान नहीं पा रही थी, मेरी आवाज तक नहीं निकल रही थी। फिर मैंने खुद को ठीक करने के लिए थैरिपी लेनी शुरू की। काफी मेहनत के बाद मैं ठीक हो पाई।

56

रागेश्वरी ने करीब 36 साल की उम्र में सुधांशु स्वरूप से शादी। सुधांशु पेसे से वकील है और लंदन में रहते है। शादी से पहले एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने के बाद 2014 में कपल ने शआदी की। शादी के चार साल बाद यानी रागेश्वरी ने 40 की उम्र में बेटी को जन्म दिया। फिलहाल वे अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही है। 

66

रागेश्वरी ने आंखें, दिल आ गया, जिद, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, दिल कितना नादान है, तुम जियो हजारों साल, मुंबई से आया मेरा दोस्त जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने कई टीवी शोज को होस्ट भी किया है। वहीं, वे बिग बॉस 5 में बतौर सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट शामिल हुई थी। 

 

ये भी पढ़ें
ऐसा क्या हुआ कि जिंदगी के उस पल अब याद तक नहीं करना चाहते मिथुन चक्रवर्ती, बताई इसके पीछे की वजह

आखिर कौन है बच्चन फैमिली की ये ऑनस्क्रीन बहू, जिसकी तुलना ऐश्वर्या राय तक से कर बैठी थी जया, PHOTOS

बिग बैनर-तगड़ा बजट, फिर भी बॉक्सऑफिस पर फेल हुई ये फिल्में, लिस्ट में इन 2 सुपरस्टार की मूवी भी शामिल

पूल पार्टी से हैंगआउट तक, 48 घंटे प्रियंका चोपड़ा ने मनाया बर्थडे, बिकिनी के साथ सेक्सी लुक में आई नजर

रूमाल बराबर कपड़े का टॉप पहन दिशा पाटनी ने ढाया कहर, उर्फी जावेद की ट्रांसपेरेंट ड्रेस ने मचाया बवाल

आखिर क्यों फ्लॉप साबित हुई 150 करोड़ की शमशेरा, जानें फिल्म से जुड़ी इन 8 कमियों का बारे में

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos