राशि खन्ना ने जॉन अब्राहम के बारे में चर्चा करते हुए बताई कि मैंने अपने करियर की शुरुआत में उनसे एक चीज सीखी वो थी ना कहना। उन्होंने बताया कि जॉन ने मुझे सीखाया, 'राशि, सीखो कि कब ना कहना है और इसे अपने जीवन में गंभीरता से लेना है' और ठीक यही मैंने अपने पेशेवर जीवन में किया है।