Rahul Roy Birthday: कम नहीं है आशिकी के लवर ब्वॉय की मोहब्बत के किस्से, कभी एक साथ मिले 60 फिल्मों के ऑफर

मुंबई. 90 के दशक में अपनी पहली ही फिल्म आशिकी (Aashiqui) से रातोंरात सुपरस्टार बने राहुल रॉय (Rahul Roy) 54 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 9 फरवरी, 1968 को कोलकाता में हुआ था। वैसे, राहुल जो पहली ही फिल्म से स्टार बने थे, अपना स्टारडम संभालने में कामयाब नहीं रहे। यूं तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन आशिकी के अलावा उनकी कोई भी फिल्म बॉक्सऑफिस पर सफल नहीं हो पाई। वैसे, आशिकी में भले ही राहुल रॉय, अनु अग्रवाल पर फिदा रहते हैं, लेकिन रियल लाइफ में उनके अफेयर के किस्से कम नहीं रहे। उनके तीन-तीन अफेयर रहे। नीचे पढ़ें आखिर क्यों राहुल रॉय को एक साथ ऑफर हुई थी 60 फिल्में और उन्होंने क्या फैसला लिया था...

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 4:30 AM IST

110
Rahul Roy Birthday: कम नहीं है आशिकी के लवर ब्वॉय की मोहब्बत के किस्से, कभी एक साथ मिले 60 फिल्मों के ऑफर

दरअसल, आशिकी के सुपरहिट होने के बाद राहुल रॉय का स्टारडम तेजी से बढ़ा और उन पर आम ही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी फिदा होने लगी थीं। बी-टाउन की कई हीरोइन के साथ उनका नाम जुड़ा। 

210

सबसे पहले राहुल रॉय का अफेयर पूजा भट्ट से हुआ। दोनों ने साथ में 'जानम', 'जुनून' और 'फिर तेरी कहानी याद आई' जैसी फिल्मों में काम किया। इन्हीं फिल्मों की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आ गए थे। लेकिन फिर धीरे-धीरे अलग हो गए।

310

इसके बाद राहुल रॉय की जिंदगी में एंट्री हुई मनीषा कोइराला की। दोनों ने फिल्म 'मझदार' और 'अचानक' में साथ काम किया था और इन्हीं की शूटिंग के दौरान मनीषा कोइराला उस दौर के लवर ब्वॉय कहे जाने वाले राहुल रॉय को अपना दिल दे बैठीं। 

410

हालांकि उस वक्त राहुल का करियर तेजी से बढ़ रहा था और वो इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने मनीषा कोइराला से कहीं ज्यादा अपने करियर को तवज्जो दी। उनका ज्यादा वक्त ऑडिशन, स्क्रीनिंग, डिस्कशन में ही बीत जाता था, जिसके चलते वो मनीषा को ज्यादा समय नहीं दे पाते थे। धीरे-धीरे दोनों अलग हो गए। 

510

मनीषा कोइराला से अलग होने के बाद राहुल रॉय की जिंदगी में आईं सुमन रंगनाथन। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी और धीरे-धीरे इनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं। सुमन मुंबई में ही राहुल के अपार्टमेंट में रहने लगी थीं। कहते हैं कि राहुल ने ही सुमन को  1996 में विक्रम भट्ट की फिल्म 'फरेब' में काम दिलवाया था। 

610

इतने सारे अफेयर्स के बाद राहुल रॉय ने मॉडल राजलक्ष्मी खानविलकर से शादी की। 14 साल बाद यानी 2012 में आपसी सहमति के साथ दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया और अलग हो गए। 

710

आशिकी में राहुल रॉय के साथ अनु अग्रवाल ने डेब्यू किया था। ये फिल्म एक दो नहीं बल्कि 6 महीने हाउसफुल चली थी। राहुल की फिल्म जिस तरह से सुपर-डुपर हिट हुई थी, उसे देखते हुए तो फिल्मों की लाइन लग जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस फिल्म के बाद वे 8 महीने तक खाली बैठे रहे।

810

फिर उनको 60 फिल्मों के ऑफर एक साथ मिले। 60 तो नहीं लेकिन राहुल ने 47 फिल्में साइन कर ली। राहुल ने बताया था कि एक साथ इतनी फिल्में करने के पीछे उनका डर था कि कहीं फिर से खाली ना बैठना पड़े।

910

राहुल रॉय की 25 फिल्में बुरी तरह पिट गई और उनपर फ्लॉप एक्टर का ठप्पा लग गया। हालांकि कुछ फिल्में ठीकठाक चली भी। महेश भट्ट की जुनून में उन्हें लवरबॉय नहीं बल्कि निगेटिव रोल मिला। राहुल की एक्टिंग पसंद की गई लेकिन करियर ग्राफ आगे बढ़ाने में मददगार साबित नहीं हुई।

1010

राहुल रॉय ने फिर तेरी कहानी याद आई, सपने साजन के, प्यार का साया, जानम, गुमराह, मझधार, नसीब, सयोनी, नॉटी ब्वॉय, मेरी आशिकी, एलान, धर्म कर्म, हंसते खेलते, फिर तौबा तौबा, बारिश, गेम, पहला नशा जैसी कई फिल्मों में काम किया।

 

ये भी पढ़ें
Amrita Singh Birthday: पहली ही मुलाकात में Saif Ali Khan कर बैठे थे वो हरकत, चिढ़ गई थी सारा की मां

Celebs Spotted:इतनी हील पहन बिगड़ा Urfi Javed का बैलेंस, गिरते-गिरते बची, बोल्ड कपड़ों में यहां आई नजर

भाई की शादी में खूबसूरत लगी जमाई राजा की एक्ट्रेस Nia Sharma, शेयर की वरमाला से फेरों तक की PHOTOS

जब Mahabharat में भीम ने गदा मारकर तोड़ दी कर्ण Pankaj Dheer की उंगलियां, लगाने पड़े थे इतने टांके

आटा पीसने वाली चक्की की सिल्लियां उठा बॉडी बनाते थे Mahabharat के भीम, आखिरी वक्त में थे पाई-पाई को मोहताज

साढ़े 6 फीट लंबे Praveen Kumar स्कूल की एक लड़की को दे बैठे थे दिल, चिट्ठियों से होती थी बात लेकिन..

Jagjit Singh Anniversary: शादीशुदा औरत पर हार बैठे थे दिल, उसके पति के पास पहुंच गए थे हाथ मांगने

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos