52 साल के राहुल रॉय को पिछले दिनों उस वक्त ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जब वे कारगिल में LAC:लिव द बेट की शूटिंग कर रहे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें करगिल से श्रीनगर और फिर वहां से मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करगिल के माइनस 12 डिग्री तापमान में बेहद ठंड की वजह से राहुल को ये अटैक आया था।