अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'कुली' के सेट पर शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दुर्घटना के बाद जैसे उनका पुनर्जन्म हुआ था। 24 जुलाई, 1982 को बेंगलुरु में एक फाइट सीन की शूटिंग के दौरान बिग बी गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। बेंगलुरु के हॉस्पिटल में उनका पहला ऑपरेशन हुआ था। फिर मुंबई के ब्रीच कैंडी में सर्जरी हुई। इस हादसे ने लगभग बिग बी को मौत के मुंह में पहुंचा दिया था। उन्होंने 63 दिन तक मौत से जंग लड़ी थी और फिर आखिरकार 24 सितंबर, 1982 को ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिली थी।