दूसरी पत्नी की मौत के बाद टूट गए थे राज बब्बर, फिर रेखा से बढ़ी नजदीकियां तो इस शख्स ने दी थी धमकी

मुंबई. एक्टर और पॉलिटिशियन राज बब्बर (Raj Babbar) 69 साल के हो गए हैं। 23 जून, 1952 को उत्तर प्रदेश के टुंडला में जन्में राज बब्बर ने 1975 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से एक्टिंग का कोर्स पूरा किया और फिल्मों में आ गए। एक इंटरव्यू के दौरान राज बब्बर ने बताया था कि एक्टिंग का शौक उन्हें बचपन से ही था और वे अक्सर स्टेज शोज में परफॉर्म करते रहते थे। वे हमेशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे। उन्होंने पत्नी नादिरा बब्बर के होते हुए स्तिमा पाटिल से शादी की और फिर दूसरी पत्नी की मौत के बाद वे रेखा के साथ नजदीकियों को लेकर चर्चा में रहे। नीचे पढ़े आखिर कैसे करीब आए राज बब्बर और रेखा...

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2021 9:53 AM IST
19
दूसरी पत्नी की मौत के बाद टूट गए थे राज बब्बर, फिर रेखा से बढ़ी नजदीकियां तो इस शख्स ने दी थी धमकी

राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से शादी की थी। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। स्मिता हमेशा हमेशा के लिए राज बब्बर को छोड़कर चली गईं। बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के बाद कुछ समस्याएं हुईं, जिसके बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। 

29

स्मिता के जाने से राज बब्बर टूट से गए थे। इस बीच काम पर लौटने के बाद थोड़ा सुकून मिला और साथ ही दर्द को बांटने के लिए रेखा ने साथ दिया। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने रेखा के साथ रिश्ता होने की बात कबूल की थी, लेकिन रेखा हमेशा इस रिश्ते को नकारती आई हैं। 

39

पीपिंगमून की एक रिपोर्ट की मानें तो राज बब्बर ने रेखा के साथ अपना रिश्ता कबूल करते हुए कहा था- हां, हमारे रिश्ते ने मुझे रास्ता खोजने में मदद की। कुछ परिस्थितियों के कारण हम दोनों ही दुखी थे। रेखा ने उस समय लंबे समय से चले आ रहे अपने रिश्ते से नाता तोड़ा था। वह इससे दूर जाना चाहती थीं। मैं भी कुछ ऐसी ही स्थिति में था। हम साथ में काम भी कर रहे थे और इमोशनल सपोर्ट के लिए हम एक-दूसरे से जुड़े रहे। 

49

उन्होंने आगे कहा था- मैं रेखा के साथ इतना जुड़ा हुआ नहीं था, जितना स्मिता के साथ था। लेकिन मैं यह नहीं कह सकता कि हम दोस्त थे। मैं इससे कभी इनकार नहीं कर सकता कि हम एक रिश्ते में थे। 

59

जब रेखा और राज बब्बर के अफेयर की खबर बी-टाउन के गलियारों में गूंजी तो उस वक्त एक अफवाह यह भी उड़ी कि रेखा से रिश्ता रखने पर फिल्म निर्माता हबीब नाडियाडवाला ने राज बब्बर को धमकी दी थी। इसी वजह से वे रेखा से दूर हो गए थे। हालांकि, इससे राज बब्बर इनकार किया था। 

69

बता दें कि राज बब्बर को बॉलीवुड में पहला ब्रेक एनएसडी से ग्रैजुएट होते ही मिल गया था। उनकी पहली फिल्म 1980 में 'सौ दिन सास के' थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट रीना राय नजर आई थीं। राज बब्बर को पहली सफलता 1980 में आई फिल्म 'इंसाफ का तराजू' से मिली। इस फिल्म में उन्होंने एक रेपिस्ट की भूमिका निभाई थी, जिसे अंत में फिल्म की हीरोइन गोली मार देती है।

79

इसके बाद राज बब्बर की कई बेहतरीन फिल्में आईं, जिन्होंने उन्हें इंडस्ट्री में कामयाब एक्टर के तौर पर स्थापित कर दिया। उनकी बड़ी हिट फिल्मों में बीआर चोपड़ा की 'निकाह' शामिल है। राज बब्बर अब भी फिल्मों में एक्टिव हैं। 'कॉरपोरेट', 'बॉडीगार्ड', 'कर्ज', 'फैशन', 'साहब बीवी और गैंगस्टर 2', 'बुलेट राजा', 'तेवर' जैसी फिल्मों में वो काम कर चुके हैं।

89

फिल्मों के साथ राज बब्बर राजनीति में भी एक्टिव हैं। 2004 में 14वें लोकसभा चुनाव में वे फिरोजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद चुने गए। 2006 में समाजवादी पार्टी से निलंबित होने के बाद उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। कांग्रेस के प्रवक्ता रह चुके राज बब्बर ने 2014 लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद से अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया।

99

बता दें कि राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर ने 2016 में अपने बचपन की दोस्त जैस्मिन पुरी से शादी की, जबकि बेटी जूही ने टीवी एक्टर अनूप सोनी से शादी की है। वहीं, स्मिता पाटिल से उनके बेटे प्रतीक ने सान्या सागर से शादी की है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos