कहा जाता है कि इस भूत बंगले में शिफ्ट होते ही राजेंद्र कुमार की किस्मत ऐसी चमकी की उन्होंने लगातार करीब 15 से 20 फिल्में हिट दी थी और इसी वजह से उन्हें जुबली स्टार के नाम से जाना जाने लगा था। खबरों की मानें तो उनकी एक-एक फिल्में 25-25 हफ्तों तक सिनेमाघरों में टिकी रहती थी। उन्होंने धूल का फूल, मेरे महबूब, आई मिलन की बेला, संगम, आरजू, सूरज, घराना, दिल एक मंदिर, झुक गया आसमा, तलाश जैसी फिल्में लगातार हिट दी थी।