राजेश खन्ना को नहीं पता था अमिताभ बच्चन की बेइज्जती करना पड़ेगा इतना भारी, धरी रह गई थी सारी अकड़

एंटरटेनमेंट डेस्क. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) जिन्हें  बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा है, उनकी आज 10वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 18 जुलाई, 2012 को कैंसर की वजह से हुआ था। बॉलीवुड पर 4 दशक तर राज करने वाले राजेश खन्ना ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। हिट होने के साथ ही कामयाबी का नशा उनके सिर चढ़कर बोलने लगा और वे अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझते थे। एक बार तो उन्होंने अमिताभ बच्चन तक की बेइज्जती कर दी थी। हालांकि, उन्हें इस बात का अंदाजा तक नहीं था कि बिग बी का मजाक उड़ाना उन्हें इतना भारी पड़ जाएगा कि उनका करियर ही चौपट हो जाएगा। नीचे पढ़ें आखिर क्यों किया था राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन का अपमान और फिर कैसे गिरता गया उनका करियर ग्राफ...
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2022 7:29 AM IST
16
राजेश खन्ना को नहीं पता था अमिताभ बच्चन की बेइज्जती करना पड़ेगा इतना भारी, धरी रह गई थी सारी अकड़

बता दें कि राजेश खन्ना ने 1966 में आई फिल्म आखिरी खत से अपने करियर से शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें पहचान 1969 में आई फिल्म आराधना से मिली। फिल्म में उन्होंने डबल रोल प्ले किया था और शर्मिला टैगोर ने उनके साथ स्क्रीन शेयर की थी। 
 

26

राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा काफी मशहूर रहा है। बात उन दिनों की है जब बिग बी, जया भादुड़ी के ब्वॉयफ्रेंड हुआ करते थे। उस दौरान राजेश खन्ना सुपरस्टार थे और बिग बी स्ट्रगल कर रहे थे।

36

बता दें कि अमिताभ बच्चन के पर्दे पर आने के बाद राजेश खन्ना का रूतबा कम होने लगा था और वे बिग बी से चिढ़ने लगे थे। एक बार तो उन्होंने बिग बी का ऐसा मजाक उड़ाया था कि जया को बर्दाशत नहीं हुआ था ।

46

बात 70 के दशक की है और जया भादुड़ी और राजेश खन्ना फिल्म बावर्जी की शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान बिग बी, जया से मिलने सेट पर जाया करते थे, जो राजेश खन्ना को बिल्कुल भी पसंद नहीं था। उन्होंने एक बार बिग बी को मनहूस तक कह दिया था। 

56

अपने ब्वॉयफ्रेंड की बेइज्जती जया भादुड़ी को बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने सबके सामने राजेश खन्ना को ताना मारते हुए कहा था- एक दिन जमाना देखेगा कि ये शख्स सुपरस्टार बनेगा। जया की बात सच हो गई। बिग बी देखते ही देखते स्टार बन गए और राजेश खन्ना का स्टारडम खत्म होने का कगार पर पहुंच गया।
 

66

राजेश खन्ना की लाइफ में एक वक्त ऐसा आया जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी और अमिताभ बच्चन का सितारा चमक उठा। बिग बी ने 70 के दशक में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी।

 

ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा के 150 करोड़ वाले आलीशान बंगले की INSIDE PHOTOS, बेडरूम से ज्यादा है बाथरूम

कम नहीं रही प्रियंका चोपड़ा की इश्कबाजी, शादीशुदा तक से लड़ाई आंख, 1 की पत्नी तो पहुंच गई थी धमकाने

आखिर ऐसा क्या है अक्षय कुमार के बेटे में कि उसमें पति राजेश खन्ना की झलक देखती हैं डिंपल कपाड़िया

तो क्या इस वजह से बच्चे पैदा नहीं करना चाहती ये 7 TV एक्ट्रेस, शादी के सालों बाद भी सूनी है गोद

1 बटन पर टीका टॉप पहन आंख मारने वाली एक्ट्रेस ने शेयर किए 7 बेडरूम PHOTOS, फैन्स बोले- So Sexy

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos