रजनीकांत (Rajinikanth) और लता की दो बेटियां हैं। बड़ी का नाम ऐश्वर्या, जबकि छोटी का सौंदर्या है। ऐश्वर्या की शादी धनुष से हुई थी, जो कि साउथ के मशहूर एक्टर हैं। हालांकि, इसी साल जनवरी में धनुष और ऐश्वर्या ने तलाक ले लिया। बता दें कि धनुष बॉलीवुड मूवी रांझणा, षमिताभ और अतरंगी रे में काम कर चुके हैं।