बॉलीवुड के भी बिग बुल थे राकेश झुनझुनवाला, इन 3 फिल्मों में पैसा लगा खूब कमाया मुनाफा

एंटरटेनमेंट डेस्क. शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का रविवार सुबह निधन हो गया। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली। बता दें कि 62 साल के झुनझनवाला ने 5 हजार रुपए से करीब 46.18 हजार करोड़ रुपए का सफर तय किया था। वैसे, शायद कम ही लोग जानते है कि झुनझुनवाला सिर्फ शेयर मार्केट ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के भी बिग बुल थे। फिल्मों में दिलचस्पी रखने वावे झुनझुनवाला ने बॉलीवुड की 3 फिल्मों में पैसा लगा जमकर मुनाफा कमाया था। उन्होंने श्रीदेवी (Sridevi) की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश (English Vinglish) के अलावा शमिताभ और की एंड का फिल्मों में भी पैसा लगाया था। नीचे पढ़ें शेयर मार्केट के बादशाह कैसे बने फिल्म प्रोड्यूसर और कम समय में कितना मुनाफा कमाया...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2022 5:51 AM IST / Updated: Aug 14 2022, 11:23 AM IST

17
बॉलीवुड के भी बिग बुल थे राकेश झुनझुनवाला, इन 3 फिल्मों में पैसा लगा खूब कमाया मुनाफा

बता दें कि 5 जुलाई 1960 को मुंबई में जन्मे राकेश झुनझुनवाला एक सामान्य फैमिली से थे। लेकिन कारोबारी जगत में उन्होंने ऐसा तहलका मचाया कि उन्हें बिग बुल के नाम से जाना जाने लगा।

27

राकेश झुनझुनवाला के लिए कहा जाता है कि शेयर बाजार के अलावा वे फिल्मों के भी काफी शौकिन थे। और यहीं वजह है कि उन्होंने फिल्मों में भी अपना पैसा इन्वेस्ट किया था। 

37

झुनझुनवाला ने शेयर बाजार के साथ ही फिल्मों में भी पैसा लगाकर अपनी किस्मत आजमाई थी। फिल्मों में पैसा लगाने का उनका फैसला सही साबित हुआ और उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर भी खूब कामई की।

47

राकेश झुनझुनवाला ने इंग्लिश विंग्लिश, शमिताभ, की एंड का में पैसा लगाया। आपको बता दें कि श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश को 11 करोड़ रुपए के बजट बनाया गया था और फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर करीब 78 करोड़ रुपए कमाए थे। इस फिल्म से झुनझुनवाला को भी अच्छा मुनाफा हुआ था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म सुनील लुल्ला और आरके दमाणी ने इन्वेस्ट किया था।
 

57

फिल्म इंग्लिश विंग्लिश के अलावा झुनझुनवाला ने 2016 में आई करीना कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म की एंड का में भी इन्वेस्ट किया था। की एंड का का बजट 20 करोड़ रुपए का था और इसने 100 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 2015 में फिल्म शमिताभ में भी उन्होंने पैसे लगाए थे। इसमें अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हासन लीड रोल में थे। 
 

67

बॉक्‍स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश ने विदेशों में भी खूब कमाई की थी। 2012 में विदेशों में धूम मचाने के मामले में यह फिल्म टॉप 10 की लिस्‍ट में शामिल हुई थी। इस मूवी ने विदेशों में करीब 7 करोड़ रुपए कमाए थे।

77

1999 में राकेश झुनझुनवाला ने ऑनलाइन प्रमोशन एजेंसी के तौर पर हंगामा डिजिटल मीडिया लॉन्च किया था, जिसके बाद में वह चेयरमैन बन गए थे। चेयरमैन बनने के बाद उन्होंने उसका नाम बदलकर हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड रख दिया था। 2021 में उन्होंने हंगामा म्यूजिक और हंगामा प्ले ओटीटी प्लेटफॉर्म भी लॉन्च हुआ। 
 

 

ये भी पढ़ें
तैयार रहे, प्रभास की 'सालार' को लेकर आने वाला है नया अपडेट, बस 15 अगस्त तक करना होगा इंतजार

60 का हीरो कर रहा 20 की हीरोइन संग रोमांस, इसलिए बर्बाद बॉलीवुड, आखिर किसे मारा इस डायरेक्टर ने ताना

आमिर खान की छोड़ी फिल्मों से चमके सलमान-शाहरुख, सभी रही हिट, 1 ने इतने कमाए बन जाए 'लगान' जैसी 5 मूवी

मिलिए 10 स्टार्स की इन खूबसूरत बहनों से, 1 की सिस्टर को नहीं जानता कोई, 4 की रहती है लाइमलाइट से दूर

करन जौहर ने पूछा- आपकी कितनी सहेलियों संग सो चुके है अर्जुन कपूर, सोनम का जवाब सुन भाई शॉक्ड

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos