इधर मां अस्पताल में भर्ती उधर राखी सावंत ने रचाई शादी, Wedding Photos देख लोगों ने मारे ताने

Published : Jan 11, 2023, 03:33 PM ISTUpdated : Jan 11, 2023, 07:58 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत (Rakhi Sawant) को लेकर एक खबर सामने आ रही है। दरअसल, राखी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) चोरी छुपे शादी कर ली है। उनकी शादी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि दोनों गले में वरमाला डाले मैरिज सर्टिफिकेट दिखाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं एक फोटो और सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि राखी और आदिल मैरिज कोर्ट में सर्टिफिकेट पर साइन करते नजर आ रहे हैं। इस फोटो से साफ जाहिर हो रहा है कपल ने कोर्ट मैरिज की है। हाल ही में राखी ने रो-रोकर बताया था कि उनकी को कैंसर और वह अस्पताल में भर्ती  है।नीचे देखें राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की वायरल हो रही शादी की फोटोज...

PREV
17
इधर मां अस्पताल में भर्ती उधर राखी सावंत ने रचाई शादी, Wedding Photos देख लोगों ने मारे ताने

आपको बता दें कि राखी सावंत ने अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से सीक्रेट मैरिज कर ली है। बता दें कि दोनों एक-दूसरे को कुछ महीनों से डेट कर रहे थे। दोनों की शादी की फोटोज और मैरिज सर्टिफिकेट वायरल हो रहा है।

27

सामने आई शादी की फोटो में राखी सावंत व्हाइट-पिंक कलर का शरारा पहने हुए दिख रही हैं। वहीं उन्होंने सिर पर दुपट्टा ले रखा है। वहीं, आदिल सिंपल लुक में दिख रहे हैं। उन्होंने ब्लैक शर्ट और डेनिम जीन्स कैरी कर रखी है।

37

राखी और आदिल की शादी की फोटोज देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं। कई लोगों ने दोनों को बधाई दी तो कुछ लताड़ भी लगा रहे है। एक ने लिखा- अभी तो राखी अस्पताल में भर्ती में मां के लिए रो रही थी और अब शादी कर ली। एक ने तो यह तक पूछ लिया तलाक कब होगा।

47

आदिल-राखी की शादी की फोटो देखकर एक ने पूछा- क्या इसने इस्लाम कबूल किया या आदिल हिंदू बन गया? एक ने लिखा- लव जिहाद 2.0। एक बोला- यकीन नहीं हो रहा है फिर भी बधाई। 

57

एक ने कमेंट करते हुए लिखा- बंदी ने इतनी नौटंकी इतना ड्रामा किया है कि दिल मान ही नहीं रही ये शादी रियल लाइफ है और आदिल जैसा सिर्फ पब्लिसिटी और लाइमलाइट के लिए राखी के साथ घूमने वाला जेनुइन है ये तो हो नहीं सकता। एक बोला- ये तो शादी करती रहती है, कुछ नया सुनाओ।

67

आपको बता दें कि राखी सावंत की यह दूसरी शादी है। ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने पहली शादी रितेश नाम के शख्स से की थी। रितेश के साथ राखी की शादी की कुछ फोटोज भी वायलरल हुई थी, लेकिन इसमें दूल्हे का चेहरा नजर नहीं आया था। 

77

हालांकि, जब राखी सावंत बिग बॉस 15 में पहुंची तो उस दौरान शो में रितेश ने भी एंट्री हुई थी। तब लोग ने रितेश को देखा था। शो से बाहर आने के बाद राखी ने रितेश से रिश्ते तोड़ लिया था। और इसके बाद आदिल उनकी लाइफ में आए।

 

ये भी पढ़ें
19 की उम्र में मिथुन संग रोमांस कर चुकी 'अनुपमा', 27 साल पहले किया था इस मूवी में काम 7 PHOTOS

7 PHOTOS में देखें बिना ब्रा-खुली जैकेट में नम्रता मल्ला का SEXY शूट

ये है साउथ का कमाऊ पूत, 10 साल में की 11 फिल्में, BOX OFFICE पर झटके में कमा डाले 2500 करोड़

जानें 5 साल पर्दे से गायब शाहरुख खान कहां रहे बिजी, आखिर क्यों नहीं किया किसी फिल्म में काम ?

Gadar 2: तारा सिंह के लुक में छाए सनी देओल, शकीना का दिखा खास अंदाज, देखें सेट से लीक हुईं 8 PHOTOS

Recommended Stories