बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक हरे रामा हरे कृष्णा में जीनत अमान ने देव आनंद की बहन का किरदार निभाया था, जिसे आज भी याद किया जाता है। लेकिन यह रोल पहले मुमताज को ऑफर हुआ था, लेकिन वह बहन का रोल करने के बजाए लवर का रोल करने में ज्यादा इंट्रेस्डेट थी। फिर उन्हें यहीं रोल मिल भी गया। लेकिन फिल्म रिलीज के बाद उन्हें खूब पछतावा हुआ, क्योंकि जीनत का रोल उनके किरदार से ज्यादा दमदार था।