कोई बहन का रोल छोड़ पछताई तो किसी ने रखी ऐसी डिमांड, 5 एक्ट्रेस ने इस कारण ठुकराए आइकॉनिक रोल

एंटरटेनमेंट डेस्क. भाई-बहनों के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022) 11 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस त्यौहार को पूरी शिद्दत के साथ मनाते है। इस खास मौके पर सभी अपने भाई-बहन के लिए तोहफे लेते है। वैसे, आपको बता दें कि रियल लाइफ के साथ रील लाइफ में भी भाई-बहन के प्यार को कई फिल्मों में दिखाया जा चुका है। लेकिन शायद कम ही लोग जानते है कि इंडस्ट्री में कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी है, जिन्होंने स्क्रीन पर एक डर की वजह से सुपरस्टार्स की बहनों का किरदार निभाने से मना कर दिया। हालांकि, कुछ को बाद में बहन का रोल ठुकराने की वजह से पछतावा भी हुई। नीचे पढ़ें काजोल (Kajol), अमृता राव (Amrita Rao) से लेकर उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने क्यों ठुकाराया था बहन का किरदार और किसे हुआ था रोल छोड़ने पर पछतावा...

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2022 11:04 AM IST
15
कोई बहन का रोल छोड़ पछताई तो किसी ने रखी ऐसी डिमांड, 5 एक्ट्रेस ने इस कारण ठुकराए आइकॉनिक रोल

काजोल और शाहरुख खान की रोमांटिक जोड़ी को सभी पसंद करते है। दोनों ने कई फिल्मों लीड रोल प्ले किया, लेकिन क्या आप जानते है कि एक फिल्म में काजोल को शाहरुख की बहन का रोल ऑफर हुआ। यह फिल्म थी जोश। कुछ साल पहले निर्देशक मंसूर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह इस रोल के लिए काजोल से मिले तो वे उनकी बात सुनते ही उठकर चली गई थी। जब उनसे पूछा कि रोल करेंगी तो उन्होंने जवाब दिया कि वे मैक्स का किरदार निभाना चाहती है। बता दें कि फिल्म में मैक्स का रोल शाहरुख ने प्ले किया था।

25

ब्लॉकबस्टर फिल्म प्रेम रतन धन पायो में स्वरा भास्कर ने सलमान खान की बहन का किरदार निभाया था। लेकिन शायद कम ही लोग जानते है कि यह रोल पहले अमृता राव को ऑफर हुआ था, पर उन्होंने मना कर दिया था। अमृता ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं सलमान की बहन नहीं करना चाहती थी और ऊपर से किरदार निगेटिव शेड वाला तो बिल्कुल भी नहीं।

35

ऋतिक रोशन की फिल्म फिजा में करिश्मा कपूर ने उनकी बहन का रोल किया था, मेकर्स ने करिश्मा से पहले इस रोल के लिए उर्मिला मातोंडकर को अप्रोच किया था क्योंकि यह किरदार उन्हें ही ध्यान में रखकर प्लॉट किया गया था। लेकिन वे बहन का रोल करने के लिए तैयार नहीं हुई। 

45

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक हरे रामा हरे कृष्णा में जीनत अमान ने देव आनंद की बहन का किरदार निभाया था, जिसे आज भी याद किया जाता है। लेकिन यह रोल पहले मुमताज को ऑफर हुआ था, लेकिन वह बहन का रोल करने के बजाए लवर का रोल करने में ज्यादा इंट्रेस्डेट थी। फिर उन्हें यहीं रोल मिल भी गया। लेकिन फिल्म रिलीज के बाद उन्हें खूब पछतावा हुआ, क्योंकि जीनत का रोल उनके किरदार से ज्यादा दमदार था। 

55

आपको बता दें कि गुजरे जमाने की एक्ट्रेस जाहिदा हुसैन को भी देव आनंद ने अपनी फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा के लिए बहन का रोल ऑफर किया था, मुमताज की तरह वे भी लवर का किरदार ही निभाना चाहती थी। कहा जाता है कि अपने करियर के शुरुआती दौर में वे इस तरह का रोल प्ले करने से थोड़ी डर रही थी। 

 

ये भी पढ़ें
आमिर खान की छोड़ी फिल्मों से चमके सलमान-शाहरुख, सभी रही हिट, 1 ने इतने कमाए बन जाए 'लगान' जैसी 5 मूवी

मिलिए 10 स्टार्स की इन खूबसूरत बहनों से, 1 की सिस्टर को नहीं जानता कोई, 4 की रहती है लाइमलाइट से दूर

करन जौहर ने पूछा- आपकी कितनी सहेलियों संग सो चुके है अर्जुन कपूर, सोनम का जवाब सुन भाई शॉक्ड

7 PHOTOS: पति सूरज नांबियार संग रोमांटिक दिखीं मौनी रॉय, कभी किया लिपलॉक तो कभी लगाया कसकर गले

कौन हैं 'हर हर शंभू' गाने के असली राइटर, जिसे गाने वाली फरमानी नाज को बार-बार मिल रहीं धमकियां

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos