मलाइका अरोड़ा ने रक्षाबंधन पर बहन अमृता अरोड़ा के साथ फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा- तुम्हीं ही हो बंधू, सखा तुम ही। यह केवल एक प्रार्थना या एक गाना नहीं है, यह वह है, जो हमारे रिश्ते को बयां करती है। तुम केवल मेरी छोटी बहन नहीं हो, मेरी बेस्ट फ्रेंड हो, एक बड़ी बहन भी हो, जब मैं छोटे बच्चे की तरह महसूस करती हूं, मेरे लिए एक साउंडिंग बोर्ड हो और एक भाई भी, जिससे मुझे कभी भी कमी महसूस नहीं हुई। हम एक-दूसरे के लिए सबकुछ हैं और हमारा रिश्ता बयां करने के लिए शब्द भी कम पड़ जाएंगे। तुम्हें रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं। यहां कई रोल हैं जो तुमने मेरी जिंदगी में निभाए हैं। एक बहन, एक भाई, एक दोस्त और कई सारे।