मलाइका अरोड़ा ने बताया वो कौन सा भाई, जो उनके लिए है खास, भाइयों के साथ दिखीं ऋषि कपूर की बेटी

Published : Aug 03, 2020, 12:23 PM ISTUpdated : Aug 05, 2020, 10:04 AM IST

मुंबई. देशभर में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। चाहे कोरोना की वजह से इस त्यौहार की रंगत फीकी पड़ गई हो लेकिन लोगों का जोश ठंडा नहीं पड़ा। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी ये त्यौहार धूमधआम से मनाया। कुछ ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है तो कुछ ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें बेशकीमती तोहफा भी दिया। मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर बहन अमृता अरोड़ा के साथ फोटो शेयर कर एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि आखिर उनका भाई कौन है और वो उनकी जिंदगी में क्या मायने रखता है।

PREV
17
मलाइका अरोड़ा ने बताया वो कौन सा भाई, जो उनके लिए है खास, भाइयों के साथ दिखीं ऋषि कपूर की बेटी

मलाइका अरोड़ा ने रक्षाबंधन पर बहन अमृता अरोड़ा के साथ फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा- तुम्हीं ही हो बंधू, सखा तुम ही। यह केवल एक प्रार्थना या एक गाना नहीं है, यह वह है, जो हमारे रिश्ते को बयां करती है। तुम केवल मेरी छोटी बहन नहीं हो, मेरी बेस्ट फ्रेंड हो, एक बड़ी बहन भी हो, जब मैं छोटे बच्चे की तरह महसूस करती हूं, मेरे लिए एक साउंडिंग बोर्ड हो और एक भाई भी, जिससे मुझे कभी भी कमी महसूस नहीं हुई। हम एक-दूसरे के लिए सबकुछ हैं और हमारा रिश्ता बयां करने के लिए शब्द भी कम पड़ जाएंगे। तुम्हें रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं। यहां कई रोल हैं जो तुमने मेरी जिंदगी में निभाए हैं। एक बहन, एक भाई, एक दोस्त और कई सारे।

27

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने भाइयों के साथ फोटो का कोलाज शेयर किया है। इसमें रणबीर कपूर के अलावा निखिल नंदा, आदर जैन, अरमान जैन उनके साथ नजर आ रहे हैं।

37

नेहा कक्कड़ ने भाई टोनी कक्कड़ की कलाई पर राखी बांधी। राखी बांधने के बाद नेहा ने भाई को तोहफे में एक शानदार कीमती घड़ी गिफ्ट में दी, जिसे देखकर टोनी बेहद खुश हो गए। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया।

47

अमिताभ बच्चन ने भी अपने बच्चों की फोटो शेयर कर रक्षाबंधन के इस त्यौहार का मतबल समझाया। अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे यानी श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन की फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने अपने नाती अगस्त्य नंदा और पोती आराध्या बच्चन की फोटो भी शेयर की है। इन फोटोज के साथ उन्होंने इमोशन मैसेज भी लिखा है।

57

अमिताभ ने अपनी पोस्ट में रक्षाबंधन के बारे में बात करते हुए लिखा- और भाई द्वारा बहन की रक्षा करने का त्यौहार है। बहन की तरफ रहने की प्रतिज्ञा, मुश्किल घड़ी में उसका हाथ थामने, उसे हर बुराई से बचाने का कवच जो हमेशा यह बताएगा कि कुछ भी हो जाए वह हमेशा अपनी बहन के साथ है। रक्षा बंधन: रक्षा यानी सुरक्षा और बंधन यानी एक साथ बंधे रहने का एक बंधन। हमारे समाज में कई ऐसी सदियों पुरानी परंपराएं हैं जो हमें मूल्यवान बनाती हैं। ऐसे विश्वास जो कभी भी भंग नहीं किए जा सकते। वे पत्थर पर लिखे गए लेखों की गढ़ी हुई प्रतिभा है। हमेशा के लिए।

67

रिया कपूर ने भी बहन सोनम कपूर और भाई हर्षवर्धन को याद करते हुए एक वीड‍ियो शेयर किया है। राखी के इस खास दिन पर उनका यह वीड‍ियो सिबलिंग गोल्स दे रहा है।

77

सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर ने भी दोनों बहनों के साथ वीड‍ियो शेयर किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories