अभिषेक बच्चन की बहन है फैशन डिजाइनर तो सैफ अली खान की सिस्टर करती है डायमंड ज्वैलरी का बिजनेस

Published : Aug 02, 2020, 11:18 AM ISTUpdated : Aug 03, 2020, 10:12 AM IST

मुंबई. भाई-बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन आज मनाया जाएगा। देशभर में इस त्यौहार को मनाने के लिए तैयारी भी शुरू हो गई है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्यौहार को धूमधाम से मनाते हैं। हालांकि कोरोना लॉकडाउन की वजह से रक्षाबंधन की रौनक थोड़ी फीकी है लेकिन फिर भी इसे सेलिब्रेट करने के लिए सभी इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि कई बॉलीवुड सेलेब्स की बहन ऐसी भी है जो एक्टिंग फील्ड से दूर है लेकिन दूसरी फील्ड में खूब नाम कमा रही है। आपको बता दें कि  अभिषेक बच्चन से लेकर सैफ अली खान तक की बहनें अपना-अपना बिजनेस चलाती है। 

PREV
18
अभिषेक बच्चन की बहन है फैशन डिजाइनर तो सैफ अली खान की सिस्टर करती है डायमंड ज्वैलरी का बिजनेस

अभिषेक-सैफ ही नहीं बल्कि रणबीर कपूर से लेकर अर्जुन कपूर सहित अन्य सेलेब्स की बहनें भी अपना-अपना बिजनेस चलाती है।

28

सलमान खान की बहनें अलवीरा और अर्पिता दोनों ही लाइमलाइट में रहती है। और बता दें कि दोनों ही फिल्म प्रोड्यूसर है।

38

शाहरुख खान की बहन का नाम शहनाज लाला रुख हैं। शहनाज, शाहरुख से 6 बड़ी हैं। शहनाज उम्र में शाहरुख से 6 साल बड़ी हैं। वो शाहरुख की तुलना में अपने पिता मीर ताज मोहम्मद के काफी क्लोज रहीं। शहनाज के पिता ने ही उनका मिडल नेम 'लाला रुख' रखा, जिसका मतलब है फूल जैसी कोमल और खूबसूरत।

48

सैफ अली खान की बहन सबा खान डायमंड ज्वैलरी का बिजनेस करतीं हैं। कुछ साल पहले उन्होंने एक डायमंड चेन भी शुरू की है।

58

अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन नंदा ने फैशन डिजाइनर के रूप में भी खुद को स्थापित कर लिया है। उनका अपना फैशन लग्जरी ब्रांड है। कुछ साल पहले श्वेता ने अपनी बचपन की दोस्त मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर 'MxS' नाम से एक फैशन ब्रांड लॉन्च किया था।

68

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी फैशन इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम है। वे ज्वैलरी डिजाइनर है। 

78

र्जुन कपूर की बहन का नाम अंशुला है। उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है, लेकिन उनकी बॉलीवुड में कोई दिलचस्पी नहीं है। वे गूगल एंप्लॉय रह चुकी हैं और बाद में उन्होंने ऋत‍िक रोशन के HRX ब्रांड कंपनी में बतौर ऑपरेशंस मैनेजर काम किया है।

88

ऋतिक रोशन की बड़ी बहन का नाम सुनैना रोशन है। सुनैना फिल्म ‘काइट्स’ और ‘क्रेजी 4’ में को-प्रोड्यूसर का काम कर चुकी हैं।
 

Recommended Stories