बेटे रणबीर कपूर की शादी की खुशी में कार में ही नाचने लगीं नीतू सिंह, दूल्हे की बहन-भांजी का दिखा स्वैग

Published : Apr 13, 2022, 12:41 PM ISTUpdated : Apr 13, 2022, 02:41 PM IST

मुंबई. आखिरकार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की रस्में शुरू हो गई है। कुछ मिनट पहले ही रणबीर के वास्तु अपार्टमेंट में कारों में सवार होकर गेस्ट पहुंचे है, जिनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दूल्हे रणबीर का मां नीतू सिंह (Neetu Singh) भी बेटे की शादी की रस्मों में शामिल होने घर पहुंची। इस दौरान वे बेहद खुश नजर आई। उनकी खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे कार में बैठे-बैठे ही डांस करने लगी। नीतू के साथ उनकी बेटी रिद्धिमा सहानी और नातिन समायरा भी थी। इन दिनों का भी स्वैग देखने लायक था। नीचे देखें और कौन-कौन रणबीर कपूर की शादी की रस्मों में शामिल होने पहुंचा...

PREV
18
बेटे रणबीर कपूर की शादी की खुशी में कार में ही नाचने लगीं नीतू सिंह, दूल्हे की बहन-भांजी का दिखा स्वैग

सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि होने वाले दूल्हे रणबीर कपूर की मां नीतू सिंह ने हल्के पीले का सूट पहन रखा है। हैवी नेकलेस और खुले बालों में वे बेहद खूबसूरत नजर आई। 

28

बेटे की शादी के फंक्शन अटेंड करने पहुंची नीतू सिंह बेहद खुश नजर आई। उन्होंने फोटोग्राफर्सो को देखकर हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। 

38

नीतू सिंह जो पिछले कुछ दिनों से रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी को लेकर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं थी वहीं, अब वे काफी खुश नजर आ रही है। 

48

जैसे ही नीतू सिंह की कार वास्तु अपार्टमेंट में एंटर हुई कैमरामैन ने उन्हें घेर लिया। फिर उन्होंने हाथ से इशारा कर सभी को साइड में हटने के लिए कहा। 

58

रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन भी भतीजे की शादी का फंक्शन अटेंड करने बनठन कर पहुंची। इस दौरान उन्होंने भी हल्के पीले रंग का सूट पहन रखा था। 

68

वहीं, रणबीर कपूर की बड़ी हुआ रितु नंदा की बेटी नताशा नंदा भी इस मौके पर नजर आई। नताशा ने अपने चेहरे पर मास्क पहन रखा था और उन्होंने कैमरामैन को ज्यादा तवज्जों भी नहीं दी। 

78

होने वाले दूल्हे रणबीर कपूर के जीजा भरत सहानी भी इस मौके पर नजर आए। भरत इस दौरान सफेद शर्ट और गॉगल लगाए दिखे।

Recommended Stories