PHOTOS: कहीं आपने मिस तो नहीं कर दिए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी के ये खास लम्हें, यहां देखें सबकुछ

मुंबई. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट  (Alia Bhatt) आखिरकार एक-दूजे के हो ही गए। गुरुवार को एक प्राइवेट सेरेमनी में दोनों ने फेरों की रस्म निभाई। इस मौके कपूर और भट्ट फैमिली के अलावा दूल्हा-दुल्हन के खास दोस्त ही मौजूद थे। यूं तो कपल की शादी की जुड़ी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लेकिन कुछ फोटोज ऐसी भी जिन्हें आप मिस कर गए है। आपको बता दें कि आलिया-रणबीर की शादी पिछले कुछ दिनों से बी-टाउन की सुर्खियां बनी हुई है। नीचे देखें आलिया-रणबीर की शादी कुछ अनसीन फोटोज...
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2022 5:38 AM IST
110
PHOTOS: कहीं आपने मिस तो नहीं कर दिए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी के ये खास लम्हें, यहां देखें सबकुछ

आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में करन जौहर, अयान मुखर्जी, करीना कपूर, पूजा भट्ट, शाहीन भट्ट, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, नताशा नंदा, रीमा जैन, आदर जैन, अरमान जैन, नव्या नवेली नंदा, निखिल नंदा, करन कपूर, कुणाल कपूर सहित कई सेलेब्स शामिल हुए थे। 

210

आलिया-रणबीर की शादी के दौरान कपूर फैमिली के भाई-बहनों ने एक साथ पोज दिए। इसमें करिश्मा कपूक, नताशा नंदा, निखिल नंदा, करीना कपूर, आदर जैन और अरमान जैन नजर आ रहे है।

310

रिद्धिमा सहानी और करीना कपूर के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली। इस दौरान दोनों ने जनकर पोज दिए। दोनों साथ में काफी खुश नजर आ रही थी। 

410

आलिया-रणबीर ने शादी करने के बाद कपूर फैमिली से जुड़े मेंबर्, के साथ पोज दिए। इस दौरान नई नवेली दुल्हन आलिया बेहद खुश नजर आ रही थी। 

510

करिश्मा और करीना कपूर शादी के दौरान करन जौहर के साथ पोज देती नजर आई। शादी में कपूर सिस्टर्स सबसे ज्यााद जच रही थी। 

610

दूल्हा रणबीर कपूर इस दौरान अपने बड़े पापा रणधीर कपूर के साथ नजर आए। रणधीर भी अपने भतीजे के साथ पोज देते वक्त काफी खुश दिखे।

710

नीतू सिंह इस दौरान अपनी बेटी रिद्धिमा सहानी और ननद रीमा जैने के साथ नजर आई। सभी एक-दूसरे के साथ काफी खुश दिख रहे थे। 

810

दूल्हे रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा सहानी भाई की शादी सबसे ज्यादा क्रेजी नजर आई। इस दौरान उन्होंने जहां भाई आदर जैन के साथ पोज दिए वहीं वे अयान मुखर्जी के साथ डांस करती नजर आई। 

910

रिद्धिमा सहानी ने अपनी नई नवेली भाभी आलिया भट्ट के भाई-बहन यावी राहुल भट्ट, शाहीन भट्ट और पूजा भट्ट के साथ भी पोज दिए। 

1010
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos