मुंबई. बॉलीवुड फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदार के लिए पहचाने वाले रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) 45 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 20 अगस्त, 1976 हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था। रणदीप की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके पिता रणबीर हुड्डा डॉक्टर हैं और मां आशा हुड्डा एक जामीमानी सोशल वर्कर हैं। हालांकि, उनका बचपन बेहद मुश्किलों में गुजरा। दरअसल, जब वे छोटे तो तभी उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे, जिसकी वजह से उनको बार्डिंग स्कूल में रह कर पढ़ाई करनी पड़ी थी। शायद कम ही लोग जानते हैं कि स्कूल के दिनों में उनको क्लास में डॉन कहकर बुलाया जाता था। कम ही लोग जानते हैं कि वे एक्टिंग के अलावा घुड़सवारी का भी शौक रखते हैं। उन्होंने नेशनल घुड़सवारी चैम्पियनशिप में कई मेडल भी जीते हैं। नीचे पढ़े रणदीप हुड्डा की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...