Randhir Kapoor Birthday: जिसकी खातिर Kareena Kapoor के पापा ने लिया था सबसे पंगा, उसी ने छोड़ा साथ

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) के पापा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) 75 साल के हो गए हैं। रणधीर का जन्म 15 फरवरी, 1947 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने महज 8 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआती की थी। उन्होंने फिल्म श्री 420 और दो उस्ताद सहित कुछ फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया। बतौर हीरो उन्होंने फिल्म कल आज और कल से डेब्यू किया था। कई फिल्मों में काम करने के बाद भी फिल्मों में वे अपनी खास पहचान नहीं बना पाए। उन्होंने बबिता (Babita) से 1971 में घरवालों से झगड़ा कर शादी की थी। हालांकि, जिसके प्यार की खातिर उन्होंने अपने परिवारवालों से झगड़े वहीं पत्नी शादी के कुछ साल बाद अपनी दोनों बेटियों यानी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और करीना कपूर को लेकर उनसे अलग हो गई। सालों से अलग होने के बाद भी कपल ने अभी तक तलाक नहीं लिया। नीचे पढ़ें रणधीर कपूर की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2022 4:18 AM IST
19
Randhir Kapoor Birthday: जिसकी खातिर Kareena Kapoor के पापा ने लिया था सबसे पंगा, उसी ने छोड़ा साथ

करीना कपूर ने कुछ मिनट पहले ही अपने पापा रणधीर कपूर को बर्थडे विश किया। उन्होंने पापा-मम्मी की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर लिखा- दुनिया के सबसे अच्छे इंसान को जन्मदिन मुबारक हो...पापा..मेरे पिता, मेरे प्यारे पिता, सामू, किउ, टिम टिम और जेह बाबा की ओर से नाना की शुभकामनाएं।

29

रणधीर और बबिता ने साथ में पहली फिल्म कल आज और कल की थी। पहली फिल्म के बाद से ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। रणधीर पंजाबी थे और बबिता सिंधी फैमिली से थीं। दोनों ने जब शादी के लिए परिवार में बात की तो सभी उनके खिलाफ हो गए।

39

कपूर खानदान की लड़कियां उस वक्त ना तो फिल्मों में काम करती थीं और ना ही किसी एक्ट्रेस से परिवार का सदस्य शादी करता था। बबिता के कहने पर रणधीर ने पिता राज कपूर से रिश्ते की बात की। राज कपूर, बबिता को अपने घर की बहू बनाने के लिए तैयार नहीं थे।

49

परिवार खिलाफ था बावजूद इसके रणधीर और बबिता का प्यार परवान चढ़ता रहा। बबिता से शादी के लिए रणधीर ने शर्त रखी कि इसके लिए उन्हें अपना फिल्मी करियर छोड़ना पड़ेगा। प्यार के लिए बबिता ने फिल्मों से दूरी बना ली। दोनों ने 1971 में शादी कर ली।

59

रणधीर और बबिता की शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के बाद से रणधीर और बबिता एक अलग फ्लैट में रहने लगे थे। 1974 में करिश्मा और 1980 में करीना का जन्म हुआ। बबिता ने तो अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया था लेकिन वो अपनी बेटियों को एक्ट्रेस बनाना चाहती थीं।

69

शादी के कुछ समय बाद बबिता और रणधीर के बीच तनाव बढ़ने लगा। बबिता, रणधीर के कोई भी काम ना करने से परेशान थी। फिर एक वक्त ऐसा आया जब बबिता कपूर खानदान को छोड़कर अलग रहने चली गईं। बबिता ने अपनी बेटियों करिश्मा और करीना के करियर पर फोकस किया। दोनों का करियर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान के विरोध के बावजूद बनाया।

79

शादी के इतने साल भी रणधीर-बबिता अलग-अलग रह रहे है। हालांकि, दोनों ने अभी तक तलाक नहीं लिया। कपूर खानदान से जुड़े हर फंक्शन, सेलिब्रेशन में दोनों ही शामिल होते हैं और खुशी-खुशी मिलते हैं।

89

रणधीर-बबिता की दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। करिश्मा ने संजय कपूर से शादी की थी लेकिन दोनों का तलाक हो गया है। करिश्मा के दो बच्चे समायरा और कियान है। वहीं करीना ने सैफ अली खान से शादी की। दोनों का दो बेटे हैं। 

99

रणधीर कपूर ने रिक्शावाला, हाथ की सफाई, दिल दीवाना, लफंगे, धरम करम, आज का महात्मा, चाचा भतीजा, कस्मे वादे, हीरालाल पन्नालाल, बीवी ओ बीवी, जमाने को दिखाना है, हाउसफुल, सुपर नानी जैसी फिल्मों में काम किया है। 

 

ये भी पढ़ें
Kavita Kaushik Birthday: अभिनय नहीं बल्कि ये काम करना चाहती थीं कविता कौशिक, FIR से मिली शोहरत

चेहरे पर झुर्रियां और बिना मेकअप दिखी Kareena Kapoor तो अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई Urfi Javed

Valentine Day 2022: Priyanka Chopra से Preity Zinta तक, इन हीरोइनों का आया विदेशियों पर दिल, बनाया हमसफर

Valentine Day 2022: गुजरते वक्त के साथ और मजबूत होता जा रहा इन 8 कपल का प्यार, कई दशकों से निभा रहे रिश्ता

Valentine Day 2022 : बॉलीवुड के इन 6 कपल्स ने वेलेंटाइन डे के दिन की शादी, लिस्ट में मुन्ना भाई और सर्किट भी

Madhubala Birthday: मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई पर नहीं मिला सच्चा प्यार, घुट-घुटकर गुजारी सारी जिंदगी

Valentine Day 2022: Salman-Sangeeta से Akshay-Raveena तक, सगाई के बाद भी टूट गया इन सेलेब्स का रिश्ता

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos