व्हाइट-गोल्डन साड़ी में मां के दरबार पहुंचीं रानी तो पंडाल के बाहर गुस्से में दिखीं जया: PHOTOS

Published : Oct 05, 2019, 07:47 PM ISTUpdated : Oct 05, 2019, 08:08 PM IST

मुंबई। देशभर में नवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं। शनिवार को एक्ट्रेस रानी मुखर्जी मुंबई स्थित दुर्गा पूजा पांडाल में पहुंचीं। इस दौरान रानी गोल्डन बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं। रानी मुखर्जी ने पंडाल में मौजूद लोगों से मुलाकात की। इस दौरान रानी के चचेरे भाई अयान मुखर्जी और बहन शरबानी मुखर्जी भी मौजूद थीं। वहीं जया बच्चन भी मां दुर्गा की आराधना करने पहुंचीं। हालांकि इस दौरान जया थोड़ी गुस्से में नजर आईं। 

PREV
110
व्हाइट-गोल्डन साड़ी में मां के दरबार पहुंचीं रानी तो पंडाल के बाहर गुस्से में दिखीं जया: PHOTOS
दुर्गा पूजा पंडाल में चचेरे भाई अयान मुखर्जी के साथ रानी मुखर्जी। इनसेट- जया बच्चन।
210
चचेरी बहन शरबानी मुखर्जी के साथ मां के चरणों में रानी मुखर्जी।
310
दुर्गा पांडाल में लोगों से मिलतीं रानी मुखर्जी।
410
अयान मुखर्जी के पिता और बंगाली एक्टर देब मुखर्जी के साथ रानी।
510
मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचीं रानी मुखर्जी।
610
चचेरी बहन शरबानी के साथ कुछ गुफ्तगू करतीं रानी मुखर्जी।
710
भाई अयान के साथ किसी बात पर जोर से ठहाका लगातीं रानी मुखर्जी।
810
अयान, शरबानी और चाचा देब मुखर्जी के साथ रानी मुखर्जी।
910
दुर्गा पूजा पांडाल के बाहर जया बच्चन।
1010
मां के दर्शन करने पहुंचीं एक्ट्रेस प्राची शाह और डायरेक्टर अनुराग बसु।

Recommended Stories