कंगना की बहन पर फेंका गया था लीटर भर तेजाब, रंगोली ने सुनाया वो दर्दभरा वाकया : PHOTOS

Published : Oct 02, 2019, 08:02 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज के साथ ही साथ ही रंगोली ने अपने उस दर्द का भी जिक्र किया है, जब उन पर एसिड अटैक हुआ था। रंगोली ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए बताया कि कैसे उनके चेहरे पर करीब 1 लीटर से ज्यादा तेजाब उड़ेला गया, जिसकी वजह से उनका चेहरा और बांया कान बुरी तरह झुलस गए थे। 

PREV
19
कंगना की बहन पर फेंका गया था लीटर भर तेजाब, रंगोली ने सुनाया वो दर्दभरा वाकया : PHOTOS
रंगोली ने बहन कंगना और मां के साथ वाली एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''छोटू और मॉम के साथ इस फोटो में आखिर मैं क्या ढूंढ रही हूं। क्या कोई इस तस्वीर के पीछे लगे कैलेंडर के साल को देख सकता है।'' इसके बाद कंगना ने अगले ट्वीट में लिखा- ''हमारी बचपन की तस्वीरों पर बेहद रोचक रिएक्शन आए। कई दोस्तों ने मुझसे कॉलेज की फोटो बारे में भी कमेंट करते हुए कहा- हम साइंस के स्टूडेंट थे हमारे पास इन सब चीजों के लिए वक्त नहीं था। लेकिन फिर भी एनुअल डे की एक फोटो मिली।''
29
रंगोली ने बहन कंगना और मां के साथ वाली एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''छोटू और मॉम के साथ इस फोटो में आखिर मैं क्या ढूंढ रही हूं। क्या कोई इस तस्वीर के पीछे लगे कैलेंडर के साल को देख सकता है।'' इसके बाद कंगना ने अगले ट्वीट में लिखा- ''हमारी बचपन की तस्वीरों पर बेहद रोचक रिएक्शन आए। कई दोस्तों ने मुझसे कॉलेज की फोटो बारे में भी कमेंट करते हुए कहा- हम साइंस के स्टूडेंट थे हमारे पास इन सब चीजों के लिए वक्त नहीं था। लेकिन फिर भी एनुअल डे की एक फोटो मिली।''
39
रंगोली ने अपने अगले ट्वीट में कहा- ''इस फोटो के क्लिक होने के कुछ दिनों बाद ही मैंने जिस लड़के का प्रपोजल ठुकराया था, उसने मेरे चेहरे पर एक लीटर तेजाब फेंका था। इसके बाद मुझे 54 से ज्यादा सर्जरी करवानी पड़ीं। इतना ही नहीं मेरी छोटी बहन को इतना मारा गया कि वह मौत के मुंह तक पहुंच गई थी, आखिर क्यों?
49
कंगना ने आगे एक और ट्वीट में कहा- "क्या सिर्फ इसलिए कि हमारे माता-पिता ने सुंदर, होशियार और आत्मविश्वास से लबरेज बेटियों को पैदा किया था। ये निर्दयी दुनिया लड़कियों पर दया नहीं करती। वक्त है हर तरह की सामाजिक बुराई से लड़ने है, तभी हम अपने बच्चों को एक सुरक्षित माहौल दे पाएंगे।"
59
अगले ट्वीट में कंगना ने अपने पति के बारे लिखा- ''ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानती कि क्या बोलूं, लेकिन मैंने जीने की उम्मीद छोड़ दी थी। तब मेरे पति सिर्फ एक दोस्त थे। उन्होंने न सिर्फ मेरे जख्म धोए बल्कि लंबे वक्त तक ऑपरेशन थिएटर्स के बाहर मेरा इंतजार भी किया। मेरी लाइफ में सबसे बड़े मददगार मेरी बहन और पेरेंट्स हैं, मेरी जिंदगी आज जो कुछ भी है, इन्हीं की वजह से है।''
69
रंगोली ने एक और ट्वीट में अपने जख्मों की फोटो पोस्ट करते हुए कहा- ''कई लोग यह सोचकर खेद जताते हैं कि मैंने अपनी ब्यूटी खो दी। पर ईमानदारी से कहूं तो मुझे फिक्र हो रही थी कि मेरी आंखों के सामने ही मेरा शरीर गल रहा था। यहां तक कि 5 साल तक 54 सर्जरी के बाद भी डॉक्टर्स मेरे कान को मुझे नहीं लौटा सके।''
79
अगले ट्वीट में रंगोली ने लिखा- ''मैंने अपनी एक आंख गंवा दी। इसका रेटिना ट्रांसप्लांट हुआ। मेरे ब्रेस्ट को भी दोबारा बनाया गया, जो बुरी तरह डैमेज हो गया था। यहां तक कि मेरे बेटे पृथु को फीडिंग करवाते वक्त भी मुझे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।''
89
एक और ट्वीट में रंगोली ने लिखा- ''उस वाकये के बाद अब भी मेरी स्किन गर्दन की तरफ स्ट्रेच नहीं होती। कभी-कभी इतनी खराब लगता है कि है कि दिमाग में आता है कि इससे बेहतर तो मैं मर जाती। हैरानी होती है कि हमारे देश में एसिड अटैक का शिकार होने वाले लोगों की तादाद काफी ज्यादा है। ये अपराध करने वाले चंद दिनों में ही जमानत पर बाहर आ जाते हैं। एसिड अटैक करने वालों को खुलेआम घूमते देखना भी काफी दर्दनाक होता है।''
99
रंगोली ने आगे लिखा- ''ऐसे अपराधियों के लिए मौत की सजा क्यों नहीं है? मैं यूनिवर्सिटी टॉपर थी, लेकिन मेरी जवानी के सबसे अच्छे साल ऑपरेशन थिएटर में बीते। इतना ही नहीं, मैं 90 फीसदी जल चुकी थी, लेकिन आज तक एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए कोई रिजर्वेशन नहीं है।''

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories