दो बेटियों के पिता हैं चंकी पांडे, मां-बाप डॉक्टर तो भाई है बिजनेसमैन, ऐसी है फैमिली : PHOTOS

मुंबई। चंकी पांडे उर्फ सुयश शरद पांडे 57 साल के हो चुके हैं। 26 सितंबर 1962 को जन्मे चंकी ने 1987 में पहलाज निहलानी की फिल्म 'आग ही आग' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही और फिर उन्हें काम मिलने लगा। इसके बाद उन्होंने 'तेजाब' (1987) 'खतरों के खिलाड़ी' (1988),' 'जहरीले' (1990) और 'आंखें' (1992) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। बता दें कि चंकी ने 1998 में भावना से शादी की। वो दो बेटियों अनन्या और रयासा के पिता हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2019 8:38 AM IST

16
दो बेटियों के पिता हैं चंकी पांडे, मां-बाप डॉक्टर तो भाई है बिजनेसमैन, ऐसी है फैमिली : PHOTOS
पत्नी के साथ फूड रेस्त्रां चलाते हैं चंकी पांडे : बॉलीवुड में आने से पहले चंकी 1986 में एक एक्टिंग स्कूल में बतौर इंस्ट्रक्टर काम कर चुके हैं। हालांकि अब वो फिल्मों के साथ-साथ मुंबई में पत्नी भावना के साथ एक फूड रेस्त्रां भी चलाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'द एल्बो रूम' नाम का उनका यह रेस्त्रां खार (वेस्ट) में स्थित है। इसके अलावा 'बॉलीवुड इलेक्ट्रिक' नाम से उनकी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है, जो खासकर स्टेज शोज के लिए जानी जाती है।
26
चंकी के पेरेंट्स हैं डॉक्टर तो भाई बिजनेसमैन : चंकी पांडे की मां स्नेहलता पांडे डॉक्टर हैं, जबकि पिता डॉ. शरद पांडे फेमस हार्ट स्पेशलिस्ट हैं। चंकी का एक भाई है, जिसका नाम चिक्की उर्फ आलोक शरद पांडे है। चिक्की बिजनेसमैन हैं।
36
जब हताश होकर बांग्लादेशी फिल्मों से जुड़ गए थे चंकी : 90 का दशक चंकी के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस दौरान रोमांटिक हीरोज में सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार शामिल हो गए तो वहीं, अक्षय कुमार, अजय देवगन और सुनील शेट्टी जैसे स्टार्स एक्शन हीरो के रूप में पहचाने जाने लगे थे। इन कैटेगरीज में खुद को बिठा पाना चंकी के लिए मुश्किल साबित हुआ। इस दौरान डायरेक्टर्स उन्हें हीरो के भाई या अन्य सपोर्टिंग रोल ऑफर करने लगे, जो चंकी को ठीक नहीं लगे। निराश होकर उन्होंने बांग्लादेशी सिनेमा का रुख किया। चंकी को बांग्ला भाषा नहीं आती थी, इसलिए उनकी आवाज को डब किया जाता था। वहां उन्होंने 'स्वामी केनो असामी', 'बेश कोरेची प्रेम कोरेची' और 'मेयेरा अ मानुष' जैसी हिट फिल्में दीं।
46
2003 में की बॉलीवुड में वापसी : 2003 में चंकी ने फिल्म 'कयामत : सिटी अंडर थ्रेट' से वापसी की। इसके बाद 2005 में 'एलान' और 2006 में 'अपना सपना मनी-मनी' जैसी फिल्में कीं। तब से अब तक वे 'ओम शांति ओम', 'पेइंग गेस्ट', दे दनादन, 'हाउसफुल', 'हाउसफुल 2' और 'बुलेट राजा' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हाल ही में चंकी पांडे 'साहो' और 'प्रस्थानम' और जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। चंकी की फिल्म 'हाउसफुल 4' अगले महीने दिवाली पर रिलीज होगी।
56
80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके चंकी : चंकी पांडे अब तक करीब 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी प्रमुख फिल्मों में पाप की दुनिया (1988), घर का चिराग (1989), खिलाफ (1990), दो मतवाले (1991), आंखें (1992), लुटेरे (1993), तिरछी टोपीवाले (1998), अपना सपना मनी मनी (2005), ओम शांति ओम (2007), रेडी (2011), क्या सुपरकूल हैं हम (2012), हमशकल्स (2014), हाउसफुल सीरीज, साहो और प्रस्थानम हैं।
66
चंकी पांडे की बेटी अनन्या और भतीजा अहान पांडे।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos