रानी ने बादल, बिच्छू, हर दिल जो प्यार करेगा, कहीं प्यार न हो जाए, चोरी-चोरी चुपके-चुपके, नायक, साथियां, चलते-चलते, युवा, हम तुम, ब्लैक, बंटी और बबली, कभी अलविदा ना कहना. मर्दानी, हिचकी जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म बंटी और बबली 2 है, जो 23 अप्रैल को रिलीज होगी।