रानी मुखर्जी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इनमें गुलाम, कुछ कुछ होता है, मन, हैलो ब्रदर, बादल, हद कर दी आपने, बिच्छू, हर दिल जो प्यार करेगा, नायक, साथिया, चलते चलते, कल हो ना हो, युवा, हम तुम, वीर जारा, ब्लैक, कभी अलविदा ना कहना, मर्दानी और मर्दानी 2 जैसी फिल्में शामिल हैं।